अजय मिश्रा होंगे यूपी के नए AG, योगी की कैबिनेट में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

योगी की कैबिनेट
मीडिया को जानकारी देते सुरश खन्‍ना।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को लोक भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में कई प्रस्तावों की मंजूरी समेत ये फैसला हुआ कि अजय मिश्रा यूपी के नए महाधिवक्ता होंगे। अजय मिश्रा को सरकार ने एडवोकेट जनरल (एजी) नियुक्त किया। काफी समय से महाधिवक्ता की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही थी।

वरिष्ठ अधिवक्ता अजय मिश्रा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी माना जाता है। वह राघवेन्द्र सिंह का स्थान लेंगे। योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए एडवोकेट जनरल की नियुक्ति करने के साथ ही अन्य कई प्रस्तावों पर आज कैबिनेट की बैठक में मुहर दी। अजय मिश्रा के पिता श्रीरंग मिश्र इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति रह चुके हैं तथा छोटे भाई अश्वनी कुमार मिश्र इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति हैं।

इसके अलावा कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया की बैठक में अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं को राजपत्रित अधिकारी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 24 पदों की नियुक्ति नौ अलग-अलग विभाग में होगी। साथ ही कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। इन 24 पदों को लोकसेवा आयोग की परिधि से बाहर किया गया है। बीडीओ 4, बीएसए 1, डीएसपी 7, डीपीआरओ 2, नायाब तहसीलदार दो पद खिलाड़ियों के लिए होंगे।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में लैब असिस्‍टेंट के तीन-चौथाई पदों पर सीधी भर्ती सहित इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि बैठक में पांच छोटे हवाई अड्डे के विकास के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को मंजूरी दी गई है। 30 साल के लिए मेंटेनेंस कराया जाएगा। छोटे हवाई अड्डों के प्रबंधन और संचालन के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा समझौता करते हुए एमओयू किया जाएगा। अलीगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट, आजमगढ़, सोनभद्र के एयरपोर्ट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भातखण्डे राज्य संस्कृत विश्वविद्यालय बनाने की मंजूरी दी गई है। इससे संगीत कला को बढ़ावा दिया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने समेत योगी की कैबिनेट में नौ प्रस्‍ताव मंजूर, कैबिनेट मंत्री संभालेंगे मंडल