धोखाधड़ी करने के मामले में लखनऊ कोर्ट में सपना चौधरी ने किया सरेंडर, मिली जमानत

सपना चौधरी
लखनऊ कोर्ट पहुंची सपना चौधरी।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। मशहूर डांसर सपना चौधरी मंगलवार को लखनऊ कोर्ट में पेश हुईं। मास्क लगाकर लखनऊ एसीजेएम पांच की कोर्ट में सपना चौधरी पहुंचीं। आशियाना थाने में सपना चौधरी समेत छह लोगों पर केस दर्ज हुआ था। सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने बुधवार को लखनऊ के आशियाना थाने में दर्ज धोखाधड़ी के पुराने मामले में कोर्ट में सरेंडर किया।

सपना चौधरी के साथ आए वकीलों ने उनका पक्ष रखा, जिसके बाद कोर्ट ने सपना चौधरी को अंतरिम बेल दे दी है और मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख घोषित की है। सपना चौधरी के खिलाफ अक्टूबर 2018 में आशियाना थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज कराई गई थी।

यह भी पढ़ें- हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने थामा भाजपा का दामन

दरअसल, आशियाना के स्टेटस क्लब में सपना चौधरी का एक डांंस शो आयोजित किया गया था, लेकिन वह शो में नहीं पहुंचीं। शो के लिए सैकड़ों लोगों ने टिकट खरीदे थे। सपना चौधरी के शो पर नहीं आने पर लोगों ने हंगामा किया था जिस पर आयोजकों के खिलाफ पुलिस की तरफ से एफआइआर दर्ज कराई गई थी। एफआइआर में सपना चौधरी का भी नाम था। कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे, लेकिन वह हाजिर नहीं हुईं।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर किसान हत्याकांड के चार आरोपितों को हाई कोर्ट का झटका, लखनऊ बेंच ने खारिज की जमानत