जीका वायरस के बढ़ते संक्रमण पर सीएम योगी का अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश

जीका वायरस

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कानपुर में फिर से जीका वायरस का संक्रमण मिला है। अब वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि जीका वायरस का स्रोत नहीं मिल सका है, जबकि स्वास्थ्य विभाग की आठ टीमें इस काम में लगी हैं। जीका के बढ़ते प्रकोप को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा की। साथ ही निर्देश दिया कि विशेष सतर्कता की जरूरत है, डेंगू की टेस्टिंग और तेज से की जाए। वहीं अस्वस्थ लोगों के उपचार के लिए सभी अस्पतालों में प्रबंध किए गए हैं। हर एक मरीज के स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जाए, जिसके लिए सर्विलांस को बेहतर करने की जरूरत है।

वहीं बचाव के लिए व्यापक स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग का कार्य सतत जारी रखें। निगरानी समितियों का पूरा सहयोग लिया जाए। योगी ने टीम-9 के साथ बैठक कर कहा कि हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। बीते कई दशकों में यह संभवतः पहला अवसर है कि जब यूपी में एक साथ पांच हजार नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। जल्द ही इन स्वास्थ्य केंद्रों को लोकार्पित किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में सुगमतापूर्वक लोगों को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने में यह उपकेंद्र अत्यंत उपयोगी होंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकीय उपकरण, प्रशिक्षित चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता जल्द से जल्द करा दी जाए।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी का अखिलेश पर पलटवार, “आ रहा हूं” वाले पोस्टर का मतलब बताया अपहरण, अराजकता व लूटपाट

सीएम ने कहा कि ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में कोविड पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। प्रदेश के 41 जिलों में मंगलवार को एक भी संक्रमित नहीं हैं, जबकि 17 जिलों में एक-एक मरीज ही शेष हैं। बीते 24 घंटों में हुई एक लाख 38 हजार 271 सैम्पल की जांच में 70 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया। केवल पांच जिलों में कुल सात संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में दस संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए। प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 102 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 165 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

इसके अलावा सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विश्व के अनेक देशों में सहित देश के कई राज्यों में कोरोना के नए संक्रमित मिलने की संख्या में बढोतरी हो रही है। ऐसे में हमें बहुत सतर्कता-सावधानी की जरूरत है। दूसरे प्रदेशों से उत्तर प्रदेश आ रहे हर व्यक्ति की जांच जरूर की जाए। बस, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। त्योहारों के बीच इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। कोविड प्रोटोकाल और मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी रूप से लागू किया जाए।

यह भी पढ़ें- जिन्ना की तारीफ पर सीएम योगी ने कहा, तालिबानी सोच करती है तोड़ने का प्रयास, देश से माफी मांगे अखिलेश