नफरत फैलाने वाले मुद्दे पर बोलते भाजपा नेता, “बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व महंगाई पर लगते हैं भागने”: राजभर

ओपी राजभर
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। भाजपा की सहयोगी रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। राजभर ने एक बार फिर बेरोजगारी, भ्रष्‍टाचार व महंगाई समेत कई मुद्दों को लेकर भाजपा को घेरते हुए कहा कि भाजपा नेता नफरत फैलाने वाले मुद्दों पर उछल-उछल कर बोलते हैं, लेकिन जब महंगाई समेत अन्‍य मुद्दों पर सवाल होता है तो भागने लगते हैं। अब मुद्दों से भागने वालों को यूपी की जनता भगा देगी।

सुभासपा प्रमुख ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से एक के बाद एक दो ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है। राजभर ने अपने पहले ट्वीट में कहा कि भाजपाइयों से डीजल-पेट्रोल, गैस सिलेंडर, सरसों तेल, दाल, खाद, दूध, आदि की बढ़ती महंगाई पर सवाल पूछते ही हिन्दू-मुस्लिम के मुद्दे पर बोलने लग रहे है, उत्तर प्रदेश की जनता इस बार इनका हिन्दू-मुस्लिम की नफरत वाली राजनीति हमेशा के लिये खत्म कर देगी।

यह भी पढ़ें- ओपी राजभर के साथ रैली कर अखिलेश ने कसा भाजपा पर तंज, यूपी में भी बंगाल की तरह होगा खदेड़ा

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में ओपी राजभर ने कहा कि भाजपा नेता नफरत फैलाने वाले मुद्दे पर उछल-उछल कर बोलते है, जब सवाल महगांई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, जातिवार जनगणना, महंगी शिक्षा, महंगी बिजली,सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट पर होती है तो भागने लगते है, जनहित के मुद्दे पर भागने वाले को यूपी की जनता भगा के ही दम लेगी।

…तो भाजपा उनकी जुबान काट लेगी

बता दें कि इससे पहले सुभासपा मुखिया ने एक प्रेसवार्ता में उपमुख्‍यमंत्री केशव मौर्या को निशाने पर लेते हुए कहा था कि डिप्टी सीएम को 69 हजार शिक्षक भर्ती में कथित घोटाले में बोलने की चुनौती दी है। उन्‍होंने कहा कि उप का मतलब होता है चुप अगर हिम्मत है तो 69 हजार शिक्षक भर्ती में 27 फीसदी आरक्षण को लेकर घोटाला हुआ है… केशव मौर्या कुछ बोलकर दिखाएं, कुछ बोलेंगे तो भाजपा उनकी जुबान काट लेगी।”

यह भी पढ़ें- ओपी राजभर का BJP विधायक सुरेंद्र सिंह पर पलटवार, लोगों चुनाव में इन्हें बता देना कौन क्या है?