सुभासपा ने पांच उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, मंत्री अनिल राजभर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे ओमप्रकाश राजभर के बेटे

ओपी राजभर
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, वाराणसी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने सोमवार को अपने पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इसमें पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर का नाम शामिल हैं। ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर की जहूराबाद सीट से, जबकि उनके बेटे अरविंद राजभर वाराणसी की शिवपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे।

सुभासपा ने सोमवार को जिन पांच सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की उनमें जहूराबाद और शिवपुर के अलावा संडीला, मिश्रिख और बलहा सीट शामिल है। हरदोई जिले की संडीला सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी उम्मीदवार होंगे। वहीं सीतापुर जिले की मिश्रिख सीट से मनोज राजवंशी सुभासपा की ओर से चुनाव मैदान में होंगे। इसके अलावा बहराइच के बलहा में ललिता पासवान को उम्मीदवार बनाया गया है।

गौरतलब है कि ओमप्रकाश राजभर ने पहले कहा था कि जनता उन्हें शिवपुर से चुनाव लड़ने की मांग कर रही है, इस पर वो सोच-विचार के बाद फैसला लेंगे, लेकिन उन्होंने अब यह साफ कर दिया है कि वो अपनी जहूराबाद सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। दरअसल शिवपुर सीट भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की सीट है। अनिल राजभर अक्सर ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ बयान देते रहते हैं। वहीं ओमप्रकाश राजभर अनिल राजभर को लीडर नहीं बल्कि लोडर बताते हैं।

यह भी पढ़ें- ओपी राजभर की ओवैसी को सलाह, सौ सीट पर लड़कर हारने की जगह दस पर जीतना बेहतर

जहूराबाद राजभर बाहुल्य सीट है। वहीं शिवपुर में भी राजभर हैं, लेकिन उतने नहीं हैं जितने जहूराबाद में हैं। राजभर को लगता था कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन की वजह से उनके लिए यह सीट भी मुफीद रहेगी, लेकिन अब उन्होंने अब इस सीट से अपने बेटे अरविंद यादव को चुनाव मैदान में उतार दिया है।

यह भी पढ़ें- ओपी राजभर के साथ रैली कर अखिलेश ने कसा भाजपा पर तंज, यूपी में भी बंगाल की तरह होगा खदेड़ा