ममता बनर्जी ने राज्यपाल धनखड़ को Twitter पर ब्लॉक कर कहा, आए दिन दे रहे थे धमकी

ममता बनर्जी

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच का विवाद अब मुखर होने लगा है। इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल धनखड़ को ट्विटर अकाउंट से ब्लॉक कर दिया है। इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे गर्वनर जगदीप धनखड़ को ट्विटर पर ब्लॉक करने के लिए मजबूर होना पड़ा है, क्योंकि वह आए दिन सरकारी अफसरों को टारगेट करते हुए धमकी भरे टवीट्स करते थे, जैसे कि वो कोई बंधुआ मजदूर हों।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धरखड़ प्रमुख सचिव और पुलिस महानिदेशक को लगातार धमकी दे रहे थे। सोमवार को मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई पत्र लिखे, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के जरिए PM मोदी जनता की जेब काटकर भर रहे अपना पॉकेट: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल के इस व्यवहार से हम पिछले एक साल से पीड़ित हैं। उन्होंने कई सरकारी फाइलों को मंजूरी नहीं दी है। उनके कार्यालय में हर सरकार फाइल पेंडिंग है। वह नीतिगत फैसलों के बारे में कैसे बोल सकते हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और ममता बनर्जी की सरकार के बीच घमासान मचा हुआ है। इसके पहले भी सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग कर चुकी हैं। एक फरवरी से शुरू हो रहे संसद का बजट सत्र के दौरान टीएमसी राज्यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है।  इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल विधानसभा के आगामी बजट सत्र के दौरान राज्यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ एक प्रस्ताव लाने के विकल्प पर विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें- BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने पर ममता ने कहा, सुरक्षा के नाम पर नहीं कर सकते किसी का उत्पीड़न