ओडिशा रेल हादसा: घटनास्थल पर पहुंची ममता बनर्जी ने किया मुआवजे का ऐलान, कहा ये 21वीं सदी की सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना

सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना
मीडिया से बात करतीं ममता बनर्जी।

आरयू वेब टीम। ओडिशा के बालासोर जिले में भीषण ट्रेन हादसे ने देश में चिंता का माहौल बना दिया है। शासन प्रशासन पूरी तरह से हिल गया है। करीब तीन सौ बेगुनाह यात्री अपनी जान गंवा चुके हैं, हजारों लोग अपनों को खो चुके हैं। इसी बीच शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दुर्घटना स्थल के दौरे पर पहुंची और उन्होंने अपने प्रदेश के मृतकों के लिए पांच लाख रुपए प्रति व्यक्ति मुआवजे का ऐलान किया।

ममता बनर्जी शनिवार को दुर्घटना स्थल पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा, “रेलवे मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपये प्रदान कर रहा है। हम अपने राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख रुपये प्रदान करेंगे और काम पूरा होने तक रेलवे और ओडिशा सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।” पूर्व में रेल मंत्री रही ममता बनर्जी ने कहा, “हमने कल 40 और आज 70 एंबुलेंस भेजीं। हमारे 40 डॉक्टर यहां पहुंच चुके हैं और काम कर रहे हैं।

ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोमंडल सबसे अच्छी एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक है। मैं तीन बार रेल मंत्री रही। मैंने जो देखा, यह 21वीं सदी की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है। ऐसे मामलों को रेलवे के सुरक्षा आयोग को सौंप दिया जाता है और वे जांच करते हैं और एक रिपोर्ट देते हैं।” “जहां तक मुझे पता है, ट्रेन में कोई टक्कर-रोधी उपकरण नहीं था। ट्रेन में डिवाइस होती तो यह हादसा नहीं होता। मृतकों को वापस नहीं लाया जा सकता है, लेकिन अब हमारा काम बचाव अभियान और सामान्य स्थिति बहाल करना है।”

यह भी पढ़ें- तीन ट्रेनों की टक्कर में मृतकों की संख्या 288 तक पहुंची, करीब हजार यात्री घायल

बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने दुर्घटना में मरने वाले राज्य के उन लोगों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा गंभीर रूप से घायल प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल प्रत्येक व्यक्ति के लिए 50-50 हजार रुपये की घोषणा की गई है। विदित हो कि बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन पर तीन अलग-अलग पटरियों पर बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच तीन-तरफ़ा दुर्घटना हुई।

यह भी पढ़ें- ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 50 की मौत, 179 से अधिक घायल