पश्चिम बंगाल: जन्माष्टमी उत्सव के दौरान गिरी मंदिर की दीवार, छह की मौत, 27 घायल

जन्माष्टमी उत्सव
अस्‍पताल में इलाज कराते घायल।

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को जन्माष्टमी के दिन सुबह-सुबह मंदिर में एक बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि 27 अन्य लोग घायल हो गये हैं। घटना उत्तर 24 परगना के कचुआ में हुआ। वहीं हादसे के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- महाराष्‍ट्र: मंदिर से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की बस नदी में गिरी, नौ माह की बच्‍ची समेत 13 की मौत  

बताया जा रहा है कि कचुआ के एक मंदिर में जन्माष्टमी का उत्सव मनाने के लिए लोग पहुंचे थे। मंदिर में भक्‍तों की भारी भीड़ जुटी थी। इसी दौरान मंदिर की एक दीवार गिर गयी, जिसमें छह लोगों की दबने से मौत हो गयी। वहीं 27 लोग बुरी तरह से घायल हुए है। घायलों को स्‍थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें- पुणे में दर्दनाक हादसा, बारिश से गिरी दीवार, चार बच्‍चों समेत 15 की मौत

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने हादसे में मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के निकट परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- इंदौर में भरभराकर गिरा जर्जर होटल, 10 की मौत, मुआवजे व जांच का ऐलान