बंगाल में TMC को झटका, विधायक तापस रॉय ने लोकसभा चुनाव से पहले छोड़ी पार्टी

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले झटका लगा है। दरअसल, टीएमसी के विधायक और वरिष्ठ नेता तापस रॉय ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और विधायक समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। चर्चा है कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

तापस रॉय ने कहा कि जिस तरह से पार्टी (टीएमसी) काम कर रही है मैं उससे बहुत निराश हूं। मैं पार्टी और सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के इतने सारे आरोपों से ऊब गया हूं। उन्होंने संदेशखाली मामले को लेकर भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के रुख से नाखुशी जताई थी। पार्टी नेतृत्व को इस्तीफा के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी। हालांकि, भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को दी अहम जिम्मेदारी, TMC सांसद ने कहा थैंक्यू

बता दें कि बीती 12 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नागरिक निकाय भर्ती में कथित अनियमितताओं को लेकर उनके परिसरों पर छापेमारी की थी। तब भी रॉय ने इस बात से निराशा जताई थी कि छापेमारी के बाद न तो टीएमसी का कोई नेता और न ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ही उनका साथ दिया। वह यह भी कह चुके हैं कि संदेशखाली मामले के आरोपी शाहजहां शेख को लेकर ममता ने अपनी ही बात से पलटने का काम किया है।

यह भी पढ़ें- पत्रकार सागरिका घोष सहित राज्यसभा के चार उम्‍मीदवारों की TMC ने की घोषणा