गृह मंत्री अमित व नड्डा समेत BJP नेताओं ने सोशल मीडिया पर खुद को बताया मोदी का परिवार

मोदी का परिवार

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अधिकतर भाजपा नेताओं ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले टि्वटर नाम से मशहूर) पर खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार बताया है। प्रोफाइल नाम के आगे इसकी जानकारी अपडेट की है। दोपहर के समय इन नेताओं के एक्स हैंडल्स पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ शब्द भी जोड़ लिया।

मैं भी चौकीदार के तर्ज पर इस बार लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी अपने नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ लिखा है।

भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के एक बयान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद जोड़ा है। दरअसल तेलंगाना के आदिलाबाद में सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद पर बात की। पीएम ने कहा, “भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे इंडिया गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। अब इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणा पत्र निकाला है।

मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। अब तो कल ये कह देंगे कि तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई, इसलिए तुम राजनीति में भी नहीं आ सकते। ये भी कह देंगे। मेरा जीवन खुली किताब जैसा है।”

यह भी पढ़ें- मैं भी चौकीदार कार्यक्रम में बोले मोदी, जनता करती है चौकीदार को पसंद, देश को नहीं है राजा-महाराजा की जरूरत

नरेंद्र मोदी ने कहा, ” मुझे देशवासी भलीभांति जानते हैं, समझते हैं। मेरी पल पल की खबर देश रखता है। कभी जब मैं देर रात तक काम करता हूं और खबर बाहर निकल जाती है तो देश से लाखों लोग मुझे लिखते हैं कि इतना काम मत करिए, कुछ आराम करिए। एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था। एक सपना लेकर चला था कि मैं देशवासियों के लिए जिऊंगा, मेरा पल-पल सिर्फ आपके लिए होगा।

मेरा कोई निजी सपना नहीं होगा, आपके सपने यही मेरा संकल्प होगा। जिन्दगी खपा दूंगा तो आपने सपने को पूरा करने के लिए, आपके बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए। इसलिए देश के कोटी-कोटी लोग मुझे अपना मानते हैं। अपने परिवार के सदस्य की तरह मुझे प्यार करते हैं। इसलिए मैं कहता हूं 140 करोड़ देशवासी यही मेरा परिवार है।”

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बीच मोदी, योगी व अमित शाह ने नाम के पहले से हटाया चौकीदार, पीएम ने ये अपील भी की