लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बीच मोदी, योगी व अमित शाह ने नाम के पहले से हटाया चौकीदार, पीएम ने ये अपील भी की

चौकीदार
पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह व सीएम योगी।

आरयू वेब टीम। 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सबसे ज्‍यादा चर्चा में रहने वाले शब्‍द चौकीदार का टि्वटर पर दिखना अब शायद बिल्‍कुल कम हो जाएगा। गुरुवार को देशभर से भाजपा के जीत की आ रही खबरों की बीच सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने टि्वटर अकाऊंट पर लिखे अपने नाम के पहले से चौकीदार हटा दिया है। इसके साथ ही भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ व डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी अपने नाम के पहले से चौकीदार हटा दिया है।

यह भी पढ़ें- मैं भी चौकीदार कार्यक्रम में बोले मोदी, जनता करती है चौकीदार को पसंद, देश को नहीं है राजा-महाराजा की जरूरत

गुरुवार की शाम पीएम मोदी ने नाम से चौकीदार हटाने के साथ ही दो ट्वीट भी किए हैं। साथ ही पीएम मोदी ने अपने फोलॉवर्स से कहा है कि अब आप भी अपने टि्वटर हैंडल से ‘चौकीदार’ हटा लें। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत के लोग चौकीदार बन गए और राष्ट्र की महान सेवा की। चौकीदार भारत को जातिवाद, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार की बुराईयों से बचाने के लिए एक शक्तिशाली प्रतीक बन गया है।

यह भी पढ़ें- राजस्‍थान में बोले राहुल, देश नहीं, अंबानी के चौकीदार बनें प्रधानमंत्री

वहीं अपने एक दूसरे ट्वीट में मोदी ने लिखा अब चौकीदार की भावना को अगले स्तर पर ले जाने का समय आ गया है। इस भावना को हर पल जिंदा रखें और भारत की प्रगति के लिए काम करना जारी रखें। साथ ही उन्‍होंने तर्क देते हुए ये भी लिखा कि मैंने ‘चौकीदार’ शब्द हटा लिया, लेकिन यह मेरा एक अभिन्न हिस्सा रहेगा। आप सभी से भी ऐसा ही करने का आग्रह करता हूं।

यह भी पढ़ें- भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस के विज्ञापन चौकीदार चोर है के प्रसारण पर लगायी रोक

वहीं मोदी के बाद अमित शाह, सीएम योगी और यूपी के उप मुख्‍यमंत्री ने भी देर शाम अपने नाम के पहले से चौकीदार हटा दिया था। समझा जा रहा है कि एक से दो दिन भाजपा के अन्‍य नेता, मंत्री के अलावा भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समर्थक भी पीएम की बात को मानते हुए अपने नामों के आगे से चौकीदार हटा देंगे।

यह भी पढ़ें- महारैली में बोलीं मायावती, चौकीदारी की नाटकबाजी भी भाजपा को नहीं बचा पाएगी, कांग्रेस पर भी बरसे अखिलेश-माया

ऐसेे हुए चौकीदार शब्‍द का लोकसभा चुनाव में उदय से अंत

बताते चलें कि राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया से लेकर रोड शो और जनसभा में चौकीदार चोर है का नारा सबसे पहले बुलंद किया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा के तमाम नेता, मंत्री व विधायकों से लेकर कार्यकर्ताओं और भाजपा व पीएम मोदी से प्रभावित लाखों लोगों ने अपने नाम के पहले चौकीदार शब्‍द जोड़ लिया था। राहुल के चौकीदार चोर है के नारे के जवाब में बीजेपी से जुड़े व उससे प्रभावित लोग मैं भी चौकीदार हूं का नारा बुलंद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में सोशल मीडिया से लेकर सड़क पर उतर गए थे।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने नहीं कहा था चौकीदार चोर है, राहुल ने जताया अपने बयान पर खेद