चुनावी नतीजों के रूझान पर ममता समेत जानें किसकी क्‍या रही प्रतिक्रिया

नतीजों के रूझान
ममता बनर्जी (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

लोकसभा चुनाव नतीजों के रूझानों में यह लगभग साफ हो गया है कि केंद्र में फिर से ‘मोदी सरकार’ बनेगी। इस दौरान रूझानों को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनीं शुरु हो गईं हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता ने कहा है कि अभी वीवीपैट का मिलान होने दीजिए, सभी हारने वाले लूजर नहीं हैं। वहीं, नेशनल कॉन्फेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एग्जिट पोल को सही ठहराया या है।

सोशल मीडिया के माध्‍यम से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों को बधाई दी है। साथ ही कहा कि सभी हारने वाले लूजर नहीं हैं। ममता ने कहा कि हम इसकी समीक्षा करेंगे, तब अपने विचार रखेंगे। ममता ने कहा कि मतगणना पूरी होने दीजिए और वीवीपैट से मिलान होने दीजिए।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव परिणाम: NDA के पक्ष में रुझान से झूमा शेयर बाजार, पहली बार सेंसेक्स पहुंचा 40 हजार के पार

वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि एग्जिट पोल सही साबित हुए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए भाजपा और एनडीए को बधाई। पीएम मोदी और अमित शाह ने प्रोफेशनल अभियान के जरिए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

‘कांग्रेस नहीं हारी है…

रूझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कहा, ‘कांग्रेस नहीं बेरोजगारी हारी हैं, शिक्षा हारी हैं, किसान हारा हैं, महिला का सम्मान हारा हैं, आम जनता से जुड़ा हर मुद्दा हारा हैं, एक उम्मीद हारी हैं, सच कहे तो हिंदुस्तान की जनता हारी हैं। कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता की लड़ाई को सलाम करता हूं। लड़ेंगे और जीतेंगे।’

कांग्रेस को जरूरत है अमित शाह की: महबूबा मुफ्ती

वहीं लोकसभा चुनाव परिणाम के बीच पिपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) चीफ महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है। फाइनल रिजल्ट से पहले ही महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दे दी है। महबूबा ने कहा कि आज का दिन बीजेपी और इसके सहयोगी दलों का है। इस दौरान महबूबा ने कांग्रेस की हार को देखते हुए पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को अमित शाह की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के नतीजे देखनें पहुंचे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की हार्ट अटैक से मौत