ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को दी अहम जिम्मेदारी, TMC सांसद ने कहा थैंक्यू

महुआ मोइत्रा

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा को सोमवार को अहम जिम्मेदारी दी। टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने मोइत्रा को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर (नदिया उत्तर) का प्रेसिडेंट नियुक्त किया है।

टीएमसी ने महुआ मोइत्रा को ऐसे समय में ये जिम्मेदारी दी है, जब वो लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों से घिरी हुई हैं। पिछले दिनों ही लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने उन्हें निष्कासित करने की सिफारिश की थी।

मोइत्रा ने इसको लेकर ममता बनर्जी का धन्यवाद किया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”मुझे कृष्णानगर जिले का प्रेसिडेंट नियुक्त करने पर ममता बनर्जी और टीएमसी का थैंक्यू। कृष्णानगर के लोगों के लिए पार्टी के साथ हमेशा काम करूंगी।” टीएमसी ने संगठन में ये फेरबदल ऐसे समय में किया है जब अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी तैयारी में जुटी है।

यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव के लिए TMC ने डेरेक ओब्रायन समेत छह उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

गौरतलब है कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने 15 अक्टूबर को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाए थे कि महुआ ने संसद में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे और तोहफे लिए थे। दुबे ने महुआ के एक्स पार्टनर और वकील जय अनंत देहद्राई की लिखी चिट्ठी को आधार बनाकर ये आरोप लगाए थे। जांच में एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा के अपराध को गंभीर माना है।

सूत्रों के मुताबिक, कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है। मोइत्रा के खिलाफ इस रिपोर्ट को कमेटी ने गुरुवार की मीटिंग में मंजूरी दी थी। इस रिपोर्ट के समर्थन में छह और विरोध में चार सांसदों ने वोट किए थे।

यह भी पढ़ें- महुआ मोइत्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेगी CBI