पत्‍नी-बच्‍ची के सामने घर के बाहर इंस्‍पेक्‍टर की गोली मार हत्‍या, लखनऊ में बदमाशों ने मनाई खून से दिवाली, पुलिस ने इन बिंदुओं पर शुरू की जांच

इंस्‍पेक्‍टर की हत्‍या
सतीश कुमार सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। दिवाली पर खूनी बदमाशों ने लखनऊ पुलिस कमिश्‍नरेट को खुली चुनौती दी है। कृष्‍णानगर क्षेत्र के मानसनगर में बदमाशों ने इंस्‍पेक्‍टर सतीश कुमार सिंह पर उनके घर के बाहर ही गोलियां बरसाकर जान ले ली है। इंस्‍पेक्‍टर की हत्‍या और बादमाशों के फरार होने की जानकारी से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है। कृष्‍णानगर पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही संभावित बिंदुओं पर जांच के साथ ही हत्‍यारों की तलाश शुरू कर दी है।

हत्‍या का एक बेहद दुखद पहलू यह भी है कि बदमाशों ने इंस्‍पेक्‍टर की पत्‍नी व मासूम बच्‍ची के सामने ही अजीत को गोलियां मारी। जिसके बाद से पत्‍नी व बेटी सदमे में है। वहीं घटना को जितनी से सटीकता से अंजाम दिया गया है उसको देखते हुए हत्‍या के पीछे सतीश सिंह के किसी करीबी का भी हाथ होने का पुलिस को अंदेशा है। पुलिस ऐसे बदमाशों की भी कुंडली खंगाल रही, जिसे सलाखों के पीछे पहुंचाने में सतीश सिंह ने पूर्व में अहम भूमिका निभाई हो।

कार से उतर दरवाजा भी नहीं खोल सके सतीश

बताया जा रहा है कि सतीश कुमार सिंह (53) मानसनगर में परिवार के साथ रहते थे। वर्तमान में सतीश सिंह पीएसी की चतुर्थ वाहिनी में क्वार्टर मास्टर के पद पर प्रयागराज में तैनात थे। परिजनों के साथ दिवाली मनाने वह घर आए थे। रविवार शाम घर में पूजा के बाद सतीश सिंह पत्‍नी भावना सिंह व दस वर्षीय बेटी पाखी के साथ बहन के घर परिवार के साथ डिनर पर गए थे। रात करीब ढाई बजे व पत्‍नी-बच्‍ची के वापस लौट घर का दरवाजा खोल ही रहे थे कि घात लगाए बदमाशों ने बेहद तेजी दिखाते हुए उन्‍हें  गर्दन व अन्‍य जगह पर गोली मार दी। पत्‍नी व बच्‍ची कार से उतरती इससे पहले चंद मिनटों में ही बदमाश हत्‍याकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें- BBD के पास शराब पार्टी में बीकॉम छात्रा की गोली मारकर हत्‍या, दोस्‍त गिरफ्तार

सूचना पाकर मौके पर पहुंची कृष्‍णानगर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सतीश कुमार को लोकबंधु अस्‍पताल पहुंचाया। जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस्‍पेंक्‍टर को गोली मारे जाने की सूचना से पुलिस महकमें में खलबली मच गयी। कुछ ही देर में डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल, एडीसीपी शशांक सिंह व एसीपी कृष्‍णानगर समेत अन्‍य अफसरों व फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्‍थल पर पहुंच छानबीन कर साक्ष्‍य जुटाए।

पत्‍नी को पैदल भागते दिखा हत्‍यारा, फुटेज खंगाल रही पुलिस

एसीपी कृष्‍णानगर ने बताया कि पत्‍नी ने गोली मारकर भागते हुए एक ही बदमाश को देखा था। यह बदमाश वहां से पैदल ही भागा था। इससे पुलिस यह भी अंदाजा लगा रही है कि हत्‍यारा आसपास का ही होगा या फिर उसने अपने वाहन को कुछ दूरी पर खड़ा किया होगा। पुलिस फिलहाल आसपास के इलाकों के अलावा सतीश के घर से लेकर रिश्‍तेदार के घर तक के रास्‍ते में लगे सभी सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है।

एक ने की रेकी, दूसरे ने घटना को दिया अंजाम!

अंदेशा यह भी लगाया जा रहा है कि हत्‍या में बदमाशों की दो टीम शामिल रही होगी एक ने रेकी की होगी, जबकि दूसरे शार्प शूटरों ने घटना को अंजाम दिया। परिजन जहां सतीश की किसी से रंजिश होने की जानकारी होने की बात से इंकार कर रहें हैं, वहीं पुलिस का दावा है कि सनसनीखेज हत्‍या का जल्‍द ही सफल खुलासा होगा।

इंस्‍पेक्‍टर कृष्‍णानगर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मानसनगर निवासी भाई अजीत कुमार सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

घटना का सफल खुलासा जल्‍द: डीसीपी साउथ

डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि बीत रात ढाई बजे डायल 112 पर सतीश सिंह को उनके घर के बाहर गोली मारने की सूचना मिली थी। जिसपर घटनास्‍थ पर पहुंची पुलिस ने उन्‍हें तत्‍काल लोकबंधु अस्‍पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के खुलासे के लिए क्राइम और सर्विलांस समेत पांच टीमें गठित कर लगाई गयी हैं। जल्‍द ही घटना का सफल खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री के घर युवक की गोली मारकर हत्‍या, घटना में इस्‍तेमाल भाजपा सांसद के बेटे की पिस्‍टल बरामद, तीन दोस्‍त गिरफ्तार कर पुलिस ने बताई वजह