अग्रिम जमानत के बाद लिवाना अग्निकांड का आरोपित व्हील चेयर पर पहुंचा कोतवाली, हजरतगंज पुलिस ने दो घंटे की पूछताछ

लिवाना अग्निकांड का आरोपित
बयान दर्ज कराने हजरगंज कोतवाली पहुंचे पवन अग्रवाल।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। चार बेकसूरों की जान लेने वाले होटल लिवाना अग्निकांड के आरोपित व होटल लिवाना सुइट्स के मालिक पवन अग्रवाल से आज हजरतगंज कोतवाली में पुलिस ने दो घंटों तक पूछताछ की। डेढ़ महीना पहले हुए अग्निकांड में दो दिन पहले ही हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ से अग्रिम जमानत मिलने के पवन अग्रवाल आज व्‍हील चेयर पर अपने रिश्‍तेदार व वकीलों के साथ बयान दर्ज कराने हजरतगंज कोतवाली पहुंचा था।

यह भी पढ़ें- हजरतगंज के होटल लिवाना में लगी भीषण आग में चार की मौत, आठ भर्ती, अफसरों की मनमानी-भ्रष्‍टाचार ने फिर निगली बेगुनाहों की जिंदगी

पूर्वान्‍ह करीब 11 बजे कोतवाली पहुंचने पर पुलिस उन्‍हें विवेचना कक्ष में ले गयी। जहां इंस्‍पेक्‍टर हजरतगंज अखिलेश मिश्रा व अन्‍य पुलिस कर्मियों ने पूछताछ शुरू की। सूत्रों के अनुसार  इस दौरान पुलिस ने होटल के अवैध होने, बिजली कनेक्‍शन, फायर एनओसी, आग से निपटने के इंतजाम, घटना के दिन किन कर्मचारियों की वहां मौजूदगी थी, समेत अन्‍य बिंदुओं पर करीब सौ से ज्‍यादा सवाल पूछे, हालांकि अधिकतर में वह पुलिस को गोल-मोल ही जवाब देते नजर आएं। पुलिस ने अपना बयान दर्ज करने के साथ ही उन्‍हें दिन में करीब एक बजे कोतवाली से जाने दिया।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा, चारबाग होटल अग्निकांड के दोषियों को बचाने का नतीजा है लिवाना में चार निर्दोषों की मौत, योगी सरकार पर भी साधा निशाना

इंस्‍पेक्‍टर हजरतगंज अखिलेश मिश्रा ने बताया कि 75 वर्षीय पवन अग्रवाल को हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी थी। साथ ही हाई कोर्ट ने 15 पन्‍नों का आदेश जारी करते हुए आज पूर्वान्‍ह 11 बजे हजरतगंज कोतवाली में बयान दर्ज कराने का आदेश दिया था। जिसके अनुपालन में पवन अग्रवाल पूर्वान्‍ह 11 बजे से पांच मिनट पहले कोतवाली पहुंचे थे। लगभग दो घंटों की पूछताछ के बाद उनका बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- लिवाना होटल अग्निकांड में छठें दिन पांच विभागों के 19 दोषियों पर गिरी गाज, PCS समेत 15 इंजीनियर, अधिकारी-कर्मी निलंबित

नियमों को दरकिनार कर हजरतगंज क्षेत्र में बनाए व संचालित किए जा रहे होटल लिवाना सूइट्स में आग लगने के चलते पिछले महीने पांच सितंबर को चार लोगों की मौत हो गयी थी। हादसे के बाद हंगामा मचने पर होटल जमीदोज करने की बात एलडीए के अधिकारियों ने कहा थी, लेकिन अभी तक मामला होटल सील करने से आगे नहीं बढ़ सका है।

यह भी पढ़ें- करप्‍शन की बुनियाद पर खड़ा था आग लगते ही मौत के गैस चेंबर में तब्‍दील होने वाला होटल लिवाना, इंजीनियरों को दोषी मान LDA ने भेजी शासन को रिपेार्ट

वहीं हजरतगंज कोतवाली के एसएसआइ दयाशंकर दिृवेदी की तहरीर पर होटल के मालिक पवन अग्रवाल उसके बेटे रोहित अग्रवाल व राहुल अग्रवाल और होटल मैनेजर सागर श्रीवास्‍तव पर गैरइरादतन हत्‍या समेत अन्‍य धराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अगले ही दिन रोहित, राहुल व सागर को पुलिस ने जेल भेज दिया था। फिलहाल तीनों जेल में ही है, जबकि पवन अग्रवाल फरार बताए जा रहे थे। हाई कोर्ट से अग्रमि जमानत मिलने के बाद आज पवन अग्रवाल ने हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें- लिवाना सूइट्स के दोनों मालिक व मैनजेर को भेजा गया जेल