मर्चेंट नेवी से रिटायर्ड बुजुर्ग की लखनऊ में गला काटकर हत्‍या, झाड़ियों में मिली लाश, सामने आ रही ये वजह

बुजुर्ग की हत्‍या
इस अवस्‍था में मिली थी पुलिस को लाश।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हाल के दिनों में सूबे की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर तेजी से अपराध की लगातार बड़ी वारदातें हो रहीं हैं। इसी क्रम में मोहनलालगंज क्षेत्र में मर्चेंट नेवी से रिटायर्ड बुजुर्ग की गला काटकर निर्मम तरीके से हत्‍या कर दी गयी है। बुधवार को उनकी रक्‍तरंजित लाश झाड़ियों में पड़ी देख लोगों ने इसकी जानकारी मोहनलालगंज पुलिस को दी।

घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान कराते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे बुजुर्ग के परिजनों में रोना-पीटना मचा था। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अपनी जांच शुरू कर दी है। हत्‍या के पीछे लेन-देन के विवाद के चलते मृतक के ही एक रिश्‍तेदार का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: घर में घुस बदमाशों ने महिला की कर दी निर्मम हत्‍या, कमरा बंदकर पति-पत्‍नी ने बचाई जान, जेल में बंद हिस्‍ट्रीशीटर पर लगा आरोप

जांच के लिए मौके पर पहुंचे डीसीपी दक्षिण राहुल राज ने बताया कि आज सुबह नौ बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहनलालगंज के खुजेहटा गांव में एक डेड बॉडी पड़ी है। पुलिस को मौके पर जांच में मिले कागजात आधार पर मृतक की पहचान नंद कुमार तिवारी (62 वर्ष) के रुप में हुई है। यह मर्चेंट नेवी से वेल्‍डर के पद से रिटायर्ड थे। नंद कुमार मूल रूप से जौनपुर जिले के बदलापुर के रहने वाले है। वर्तमान में यह कृष्‍णानगर क्षेत्र स्थित महाराजाजी पुरम में रह रहे थे। मृतक के गले पर चोट के निशान है, पुलिस को मौके से चाकू व अन्‍य सामान मिला है। शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

पत्‍नी से विवाद में बेटे ने जेल जाने से पहले…

साथ ही राहुल राज का कहना है कि नंदलाल तिवारी बेटे राजकुमार के घर में रहते थे राजकुमार का अपनी पत्‍नी से विवाद हुआ था जिसमें वो जेल भी गया था। डीसीपी के अनुसार जेल जाने से पहले राजकुमार ने अपने रिश्तेदार रजनीश मिश्रा के पास अपना मोबाइल, लैपटॉप, कागजात व अन्य सामान रख दिया था। जेल से आने के बाद नंद तिवारी रजनीश से सारा सामान वापस मांग रहें थे, जिसके संबंध में साढ़े पांच लाख रुपए के लेन-देन की बात भी सामने आ रही है। पुलिस ने रजनीश मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जल्‍द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।