चुनावी मौसम में केजरीवाल की मोदी सरकार से अपील, करेंसी पर लगाएं लक्ष्‍मी-गणेश की तस्‍वीर, दिवाली के पूजन के समय मन में मुझे आया ऐसा स्‍ट्रांड भाव

करेंसी पर लक्ष्‍मी गणेश
प्रेसवार्ता में अपनी बात रखते केजरीवाल।

आरयू वेब टीम। देश के गुजरात व हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहें हैं। ऐसे में सत्‍ता व विपक्षी दलों के नेता एक-दूसरे को दांव देने के लिए पैंतरे भी आजमा रहें हैं। इन सबके बीच बुधवार को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार से ऐसी मांग की है जिसपर विवाद होना तय है। केजरीवाल ने केंद्र सरकार से कहा है कि भारतीय करेंसी पर लक्ष्‍मी व गणेश की तस्‍वीर लगाई जाए। केजरीवाल का दावा है कि उन्‍हें ऐसे स्‍ट्रांड भाव तब आया जब वह परसों दिवाली का पूजन कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- गुजरात में भी केजरीवाल ने किया फ्री बिजली का वादा, फ्री रेवड़ी को बताया भगवान का प्रसाद

आज एक प्रेसवार्ता कर आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अर्थव्‍यस्‍था की बदहाली पर भी अपील से पहले बात की। उन्होंने कहा कि हम सब चाहते हैं कि भारत विकसित देश बने और भारत अमीर देश बने हम सब चाहते हैं कि हर भारतवासी भारत का हर परिवार अमीर परिवार बने। इसके लिए बहुत सारे कदम उठाने की जरूरत है। हम देखते हैं कि जो लोग भी व्यापार करते हैं वह अपने यहां लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति लगाकर रखते हैं, ऐसे में मेरी केंद्र सरकार से अपील है पीएम से अपील है कि हमारी करेंसी पर जो गांधी जी की तस्वीर है वहीं रहनी चाहिए, लेकिन उसके साथ-साथ करेंसी पर दूसरी तरफ लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर भारतीय करेंसी पर लगाई जाए।

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का ऐलान, 12 नवंबर को मतदान, आठ दिसंबर को परिणाम

केजरीवाल ने अन्‍य धर्मों की आस्‍था को भी आज दरकिनार करते हुए आगे कहा कि इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। लक्ष्मी जी को समृद्धि की देवी माना गया है और गणेश जी सभी विघ्न को दूर करते हैं, इसलिए उन दोनों की तस्वीर उन पर लगनी चाहिए। हम सरे नोट बदलने की बात नहीं कर रहे, लेकिन जो नए नोट छपते हैं उन पर यह शुरुआत की जा सकती है। धीरे-धीरे करते-करते सरकुलेशन में नए नोट आ जाएंगे।

मुस्लिमों का जिक्र करने से भी नहीं चूके

इस दौरान केजरीवाल ने हिंदू धर्म के देवी-देवता का जिक्र करने के साथ ही अपने प्रेसवार्ता में मुस्लिमों का भी धुमा-फिराकर जिक्र किया। विदेश देश की बात करते केजरीवाल ने कहा कि इंडोनेशिया एक मुस्लिम कंट्री है वहां पर 85 प्रतिशत से ज्यादा वहां मुस्लिम है और दो फ़ीसदी से कम हिंदू हैं, लेकिन उन्होंने भी अपने नोट के ऊपर गणेश जी की फोटो छापी हुई है तो मैं समझता हूं कि यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है जो केंद्र सरकार को उठाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- गुजरात की जनसभा में बोले प्रधानमंत्री मोदी, हमारा लक्ष्‍य सत्‍ता सुख नहीं, यह सेवा का माध्‍यम, हम वचन के पक्‍के