मड़ियांव में बीटेक की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, नहीं मिला सुसाइड नोट

बीटेक की छात्रा

आरयू संवाददाता, लखनऊ। मड़ियांव के अहलादपुर में बीटेक की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी है। शनिवार को छात्रा की लाश फंदे से लटकती देख लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी देने के साथ ही शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्‍महत्‍या के पीछे की वजह पढ़ाई को लेकर टेशन बताई जा रही। पुलिस छात्रा के मोबाइल को कब्‍जे में लेकर घटना का पता लगा रही है।

इंस्‍पेक्‍टर मड़ियांव मनोज कुमार सिंह के अनुसार मूलरूप से कुशीनगर के भटौलिया के रहने वाले नागेंद्र कुशवाहा की 20 वर्षीय बेटी मनीषा कुशवाहा अहलादपुर में दो साल से किराए का कमरा लेकर चिनहट इलाके में स्थित एक प्राइवेट संस्‍थान से बीटेक की पढ़ाई कर रही थी।

यह भी पढ़ें- नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, छह लाइन के सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मैं कायर हूं

मकान मालिक नवीन सिंह ने पुलिस को बताया कि आज सुबह कर्मचारी रंजीत मनीषा को चाय देने पहुंचा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर भी कमरा नहीं खुला तो लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। जिसके बाद अंदर का नजारा देख लोगों के होश उड़ गए कमरे में रस्‍सी के फंदे के सहारे पंखे से मनीषा का शव लटक रहा था।

इस बीच लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्‍थानीय पुलिस ने कमरे में छानबीन की, हालांकि उसको मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस छात्रा के मोबाइल में सुसाइड की वजहं तलाश रही है।

यह भी पढ़ें- कमरे में मिली पति-पत्‍नी की रक्‍तरंजित लाश, डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज, इन वजहों से हत्‍या-आत्‍महत्‍या व ऑनर किलिंग में उलझी पुलिस

पुलिस के अनुसार शुरूआती जांच में पता चला है कि मनीषा पढ़ाई को लेकर परेशान थी। दो दिन पहले उसका अपनी मां चंद्रावती से भी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद से वह काफी गुमसुम थी। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है। उनके लखनऊ पहुंचने पर कई अन्‍य बिन्‍दुओं पर जांच हो सकेगी।