महुआ की संसद सदस्यता रद्द होने पर भड़कीं ममता बनर्जी ने कहा हो गई डेमोक्रेसी की बाईपास सर्जरी

आरयू वेब टीम। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में एथिक्स कमेटी की शिफारिश को स्वीकार करते हुए लोकसभा स्पीकर ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता को रद्द कर दिया है। सदन में वोटिंग के बाद लोकसभा ने महुआ की सदस्यता रद्द करने के प्रस्ताव को पारित कर दिया। टीएमसी सांसद की सदस्यता रद्द होने के बाद पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी भाजपा पर भड़की। साथ ही कहा है कि डेमोक्रेसी की बाईपास सर्जरी हो गई है।

दार्जिलिंग के कर्सियांग में टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह गणतंत्र की हत्या है और डेमोक्रेसी की बाईपास सर्जरी हो गई है। “मैं आपको बता रही हूं कि महुआ परिस्थितियों की शिकार हुई हैं। मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं। हमारी पार्टी महुआ से साथ है। हमारी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगी।

साथ ही कहा कि ये लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे भाजपा का रवैया देखकर दुख हो रहा है। महुआ को अपना रुख स्पष्ट करने की अनुमति नहीं दी, सरासर अन्याय हुआ है। महुआ इस लड़ाई को जीतेंगी और हम उसके साथ है।”

बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया था कि लोकसभा में बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी की ओर से सवाल पूछने के लिए महुआ उनसे पैसे लेती हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि कि महुआ जानबूझ कर पैसे के बदले अडानी ग्रुप और पीएम मोदी को निशाना बनाती हैं।

यह भी पढ़ें- महुआ के समर्थन में उतरी ममता बनर्जी का आरोप, उन्हें लोकसभा से हटाना की साजिश कर रही भाजपा 

भाजपा सांसद की शिकायत पर लोकसभा की एथिक्स कमेटी इस पूरे मामले की जांच की। एथिक्स कमेटी ने शुक्रवार को शीतकालीन सत्र के दौरान अपनी रिपोर्ट सदन में रखा। एथिक्स कमेटी ने टीएमसी सांसद लगे आरोपों को सही बताया और उनकी सदस्यता रद्द करने की शिफारिश लोकसभा स्पीकर से की।

एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर सदन में चर्चा कराई गई। एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद वोटिंग कराई गई। वोटिंग के बाद लोकसभा ने एथिक्स कमेटी की शिफारिश को स्वीकार करते हुए महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द कर दी। अब इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को दी अहम जिम्मेदारी, TMC सांसद ने कहा थैंक्यू