राज्यपाल ने पूर्व DGP वीरेंद्र को बनाया मुख्य सूचना आयुक्‍त, शुभेंदु अधिकारी ने बताया ‘दुर्भाग्यपूर्ण’

मुख्य सूचना आयुक्‍त वीरेंद्र

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य के पूर्व डीजीपी वीरेंद्र को राज्य का नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। सोमवार को राजभवन में राज्यपाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त वीरेंद्र को मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने पूर्व पुलिस महानिदेशक को मुख्य सूचना आयुक्त बनाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

आज बंगाल राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया, “सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 (2005 की संख्या 22) की धारा 15 की उप-धारा तीन द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने वीरेंद्र, आईपीएस को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त, पश्चिम बंगाल सूचना आयोग के रूप में तीन वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया है।

जिस दिन वह अपने कार्यालय में प्रवेश करते हैं या जब तक वह 65 (पैंसठ) वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेते। वर्ष, जो भी पहले हो। राज्यपाल ने आज राजभवन में वीरेंद्र, आइपीएस (सेवानिवृत्त) को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त, पश्चिम बंगाल सूचना आयोग के पद की शपथ दिलाई।”

यह भी पढ़ें- विपक्षी एकजुटता को ममता ने दिया झटका, TMC अकेले लड़ेगी 2024 का लोकसभा चुनाव, भाजपा को होगा फायदा

वहीं शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को किए ट्वीट में वीरेंद्र को मुख्य सूचना आयुक्त बनाए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। इसके पहले मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में बैठक की थी, लेकिन शुभेंदु अधिकारी उस बैठक में शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि नियुक्ति पूर्व निर्धारित है, तो फिर बैठक में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है।

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी का आरोप, गुजरात चुनाव जीतने के लिए समान नागरिक संहिता का इस्तेमाल कर रही भाजपा