प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी सच हुई, भाजपा सौ सीटों से आई नीचे

जन सुराज

आरयू वेब टीम। ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के चुनावी सलाहकार प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि भाजपा सौ से ज्यादा सीटें लाई तो वह राजनीति छोड़ देंगे। अब उनका ये कहना सच साबित हो रहा है। प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी के अनुरूप भाजपा फिलहाल पश्चिम बंगाल में सौ सीटों के नीचे है, जबकि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। हालांकि, जैसे ही सुबह में भाजपा सौ सीटों से ऊपर पहुंची थी प्रशांत किशोर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे थे। उनसे सवाल पूछा जा रहा था कि क्या वह अब राजनीति छोड़ देंगे?

वहीं भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने तो यह तक कह दिया था कि प्रशांत किशोर की अब नौकरी चली जाएगी। हालांकि प्रशांत किशोर ने जिस बात का दावा किया था वह सच होता फिलहाल दिखाई दे रहा है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ये दावा किया था कि बंगाल चुनाव में टीएमसी की जीत निश्चित है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा सौ सीटों का आंकड़ा पार करती है तो वो राजनीतिक रणनीतिकार का काम छोड़ देंगे।

यह भी पढ़ें- ममता के अल्टीमेटम पर PK की बड़ी भविष्यवाणी, दहाई का आंकड़ा नही पार कर पाएगी भाजपा

मालूम हो कि प्रशांत किशोर ने कहा था कि राज्य के कुछ हिस्सों में टीएमसी के खिलाफ गुस्सा हो सकता है लेकिन अभी भी ममता बनर्जी ही सबसे बड़ा और विश्वसनीय चेहरा हैं। इससे पहले प्रशांत किशोर की एक चैट ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल मचा दिया था। भाजपा आइटी सेल के हेड अमित मालवीय की ओर से जारी किए गए इस ऑडियो चैट में प्रशांत किशोर पत्रकारों से बातचीत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कूचबिहार जाने से रोकने पर भड़की ममता, निर्वाचन अयोग पर लगाया तथ्‍यों को दबाने का आरोप, गोलीबारी को बताया नरसंहार