कूचबिहार जाने से रोकने पर भड़की ममता, निर्वाचन अयोग पर लगाया तथ्‍यों को दबाने का आरोप, गोलीबारी को बताया नरसंहार

कूचबिहार

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूच बिहार में गोलीबारी की घटना को ‘‘नरसंहार’’ करार देते हुए रविवार को कहा कि निर्वाचन आयोग ने 72 घंटे के लिए जिले में नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसे लेकर सीएम ममता बनर्जी निर्वाचन आयोग पर भड़की साथ ही आरोप लगाया कि वो ‘‘तथ्यों को दबाना’’ चाहता है। तृणमूल प्रमुख ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों ने राज्य विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान सीतलकूची इलाके में लोगों ‘‘के धड़ों पर गोलियां चलाईं’’।

ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘सीतलकूची में नरसंहार हुआ। मैं 14 अप्रैल तक सीतलकूची जाना चाहती हूं। आयोग कूच बिहार में प्रवेश को प्रतिबंधित करके तथ्यों को दबाने की कोशिश कर रहा है। हमारे पास एक अयोग्य गृह मंत्री और अयोग्य केंद्र सरकार है।’’

यह भी पढ़ें- कूचबिहार फायरिंग पर ममता बनर्जी ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा, CRPF पर लगाया गोली चलाने का आरोप, जनता से कि शांति की अपील

पुलिस ने कहा था कि कूचबिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआइएसएफ) ने कथित तौर पर गोलीबारी की, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ऐसा कहा जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने सीआइएसएफ जवानों की ‘‘राइफल छीनने की कोशिश कीं’’।

हमला जारी रखते हुए ममता ने कहा कि सीआइएसएफ को स्थितियों से निपटना नहीं आता। मैं चुनाव के पहले चरण से कह रही हूं कि केंद्रीय बलों का एक वर्ग लोगों पर अत्याचार कर रहा है। मैंने नंदीग्राम में भी यह मामला उठाया था, लेकिन किसी ने मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया।

यह भी पढ़ें- जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी का ममता पर हमला, जो जवान आतंकवादियों-नक्सलियों से नहीं डरते, उन्हें क्या डराएंगे दीदी के गुंडे