महाराष्‍ट्र: मंदिर से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की बस नदी में गिरी, नौ माह की बच्‍ची समेत 13 की मौत  

गणपतिपुले

आरयू वेब टीम। 

पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पंचगंगा नदी में एक मिनी बस के गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्‍य घायल बताए जाते हैं। हादसे में जान गंवाने वालों में नौ माह की बच्‍ची भी शामिल है। सभी यात्री पुणे के बेलवाड़ी के रहने वाले थे।

कोल्हापुर पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह हादसा रविवार रात करीब 12 बजे शिवाजी ब्रिज पर हुआ। बस का चालक एकाएक वाहन से संतुलन खो बैठा जिसके बाद बस नदी में जा गिरी। हादसे के समय बस 17 यात्रियों को लेकर गणपति पुले से पुणे जा रही थी। मिनी बस में कुल तीन परिवार के लोग थे जो गणपतिपुले मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहें थे।

यह भी पढ़ें- राजस्‍थान में सौ फिट की ऊंचाई से नदी में गिरी बस, 32 की मौत, नाबालिग के हाथ में थी स्टेयरिंग

पुलिस के अधिकारी के अनुसार हादसा होता देखे रहागीरों ने पुलिस और अग्निशमन दस्ते को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व बचाव दल ने तलाश और बचाव अभियान शुरू किया। वहीं दूसरी ओर हादसे की जानकारी लगते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें- बरातियों से भरा कैंटर नहर में पलटा, 14 की मौत, 28 घायल, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ले रहे थे सेल्‍फी

अधिकारी ने बताया कि शुरूआत में ही नदी से सात लोगों को निकाला गया था। जिनमें से चार को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम, और स्थानीय लोग अन्य यात्रियों की तलाश अभियान चलाया। घटनास्थल पर पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहें। पुलिस शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही हादसे की वजह का पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: मुंडन कराने जा रहे ग्रामीणों के ट्रैक्‍टर को ट्रक ने मारी टक्‍कर, 13 की मौत, योगी ने किया मुआवजे का एलान