मजदूरों को लेकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक पलटा, 12 की मौत, तीन घायल

तेज रफ्तार ट्रक पलटा

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जिसमें 12 लोगों की जान चली गई। ये हादसा समरुद्धि हाईवे परियोजना के काम में लगे टिपर ट्रक के पलटने से हुआ। हादसे के पीछे चालक की लापरवाही सामने आ रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। राज्य पुलिस ने 12 लोगों के मौत की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार टिपर ट्रक पर कुल 15 मजदूर सवार थे। हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए है।

पुलिस अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि घटना दिन में करीब 12 बजे सिंधखेड़ाजा-मेहकर रोड पर ताडेगांव फाटा में दुसरबीड गांव के पास उस समय हुई जब मजदूरों को नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे परियोजना पर काम के लिए ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि राजमार्ग परियोजना के लिए स्टील की ढुलाई करने वाले वाहन में कुल 15 मजदूर सवार थे।

यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़ी बस को तेज रफ्तार DCM ने मारी टक्‍कर, चालकों समेत पांच की मौत, तीन घायल

बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया ने मीडिया को बताया, ‘‘वाहन की रफ्तार तेज थी और सड़क पर गड्ढा होने के कारण वह पलट गया। कम-से-कम 12 मजदूरों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए।’’

साथ ही ये भी बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद किंगगांव राजा थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। चावरिया के मुताबिक, इनमें से ज्यादातर मजदूर बिहार और उत्तर प्रदेश के थे।