#UPPCLPFScam: शक्ति भवन पहुंची EOW ने शुरू की जांच, सील किया निधि ट्रस्‍ट कार्यालय

ईओडब्ल्यू
कार्यालय सील करती ईओडब्ल्यू की टीम।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश पॉवर कॉपोरेशन के कर्मचारियों के पीएफ को लेकर हुए हजारों करोड़ के घोटाले के मामले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने सोमवार से अपनी जांच शुरू कर दी है। ईओडब्‍ल्‍यू के डीजी आरपी सिंह के निर्देश पर सोमवार को हजरतगंज क्षेत्र स्थित शक्ति भवन के द्वितीय तल पर बने ट्रस्ट के कार्यालय को सील कर दिया गया। ईओडब्‍ल्‍यू की सोमवार अपरान्‍ह जांच के लिए वहां 11 सदस्यीय टीम पहुंची।

ईओडब्ल्यू के डीआइजी हीरालाल ने अपनी टीम के साथ पॉवर कार्पोरेशन मुख्यालय शक्ति भवन के द्वितीय तल पर उत्तर प्रदेश पॉवर सेक्टर इम्प्लॉईज ट्रस्ट के कार्यालय में पड़ताल की। छानबीन के बाद टीम ने कार्यालय को सील कर दिया। इस दौरान ईओडब्ल्यू के डीआइजी हीरालाल तथा एसपी शकील उल जमां समेत टीम के कुल 11 सदस्य मौजूद रहें। सभी ने ट्रस्ट के कमरे की गहन छानबीन की।

संबंधित खबर- आरोप पर अखिलेश का श्रीकांत शर्मा से सवाल, DHFCL से 20 करोड़ का चंदा लेने वाली BJP के ऊर्जा मंत्री बताएं ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है

वहीं डीजी ईओडब्‍ल्‍यू ने कहा कि मामले के दोनों आरोपितों से पूछताछ के आधार पर कहा कि उनके बयान को प्रमाणित कराया जाएगा और इससे जुड़े दस्तावेजों की जांच की जाएगी। गड़बड़ी में और कौन-कौन शामिल है उसकी भी तफ्तीश की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि ट्रस्ट के अन्य लोगों ने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर तो इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है? जांच के दायरे में मौजूदा सचिव और वित्त निदेशक की भूमिका भी आएगी।

संबंधित खबर- PF घोटाले को लेकर योगी सरकार का अखिलेश पर पटलवार, सपा सरकार में लिखी गयी थी पटकथा, ED भी करेगी जांच

बताते चलें कि हजारों करोड़ का घोटाला सामने आने के बाद योगी सरकार ने यूपीपीसीएल के पूर्व निदेशक वित्‍त सुधांशु द्विवेदी और इम्‍पलाइज ट्रस्‍ट के तत्‍कालीन सचिव प्रवीण कुमार गुप्‍ता के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए उनकी गिरफ्तारी कराई थी। साथ ही मामले की सीबीआइ जांच कराने को कहा। वहीं सीबीआइ जांच से पहले सीएम के निर्देश पर ईओडब्‍ल्‍यू ने अपनी जांच प्रारंभ कर दी है।

संबंधित खबर- PF घोटाले पर बोले अजय कुमार, बिना सरकारी संरक्षण के नहीं हो सकता इतना बड़ा घोटाला, FIR के बावजूद निवेश कराया पैसा