आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। चिनहट इलाके में अपनी छह साल की बेटी का बर्थ-डे मनाकर घर से निकले युवक को गुस्से के चलते अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हरिहरनगर में एटीएम से पैसा नहीं निकलने से गुस्साए युवक ने शीशे के दरवाजे पर घूसा मार दिया। जिसके बाद हाथ की नसें कट जाने के चलते उसकी मौत हो गयी। बेटी के जन्म दिन की खुशियां मना रहे परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो घरवालों में रोना-पीटना मच गया।
पुलिस के अनुसार चिनहट के विमल नगर निवासी विष्णु गौतम के तीन बेटों में सबसे बड़ा पवन (27) घर से कुछ ही दूरी पर स्थित हरिहरनगर में शराब की दुकान के पास अंडे का काउंटर लगाता था।
गुरुवार को पवन की छह वर्षीय बेटी हर्षिता का जन्मदिन था, जिसके लिए घर में एक पार्टी रखी गयी थी। रात में बेटी का केक कटवाने के बाद पवन दोस्तों के बुलाने पर हरिहरनगर पहुंचा था। वहीं पहले से ही नशे में पवन को दोस्तों ने शराब पिलाने को कहा, लेकिन पास में पैसा नहीं होने के चलते वह एक्सिस बैंक के एटीएम में नकदी निकालने गया, प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी पैसा नहीं निकला। जिसपर दोस्तों ने उसका मजाक उड़ा दिया।
यह भी पढ़ें- दोस्त के बुलाने पर घर से निकले युवक की चाकू से गोदकर हत्या के बाद मिली लाश
नशे में होने के बाद मजाक उड़ाने पर तैश में आए पवन ने एटीएम केबिन पर लगे शीशे के दरवाजे पर मुक्का दे मारा। घूसा पड़ते ही दरवाजे का शीशा कई भागों में होकर पवन के हाथ में जा लगा और नसें कटने की वजह से वह बुरी तरह घायल हो गया।
यह भी पढ़ें- दोस्त से मिलने की बात कहकर निकले युवक की हत्या के बाद दोस्त के ही घर के पास मिली लाश
खून का फौव्वारा निकलता देख लोगों ने उसे आनन-फानन में लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने स्थिति बेहद गंभीर बताते हुए ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा में इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी।
भाई ने लगाया हत्या का आरोप, पिता ने दी तहरीर, लेकिन नहीं दर्ज हुआ मुकदमा
छोटे भाई अर्जुन ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके भईया के दोस्त यशवंत, सोनू और दिनेश ने पवन की हत्या की है। अर्जुन का कहना था कि इलाज करने वाले डॉक्टरों ने भी उसे बताया है कि किसी की मौत इस तरह से हाथ कटने से नहीं होती। इसकी जानकारी उन लोगों ने पुलिस को देने के साथ ही शुक्रवार की सुबह ही पिता ने दोस्तों के खिलाफ नामजद तहरीर चिनहट कोतवाली में दी थी, लेकिन पुलिस ने एफआइआर नहीं दर्ज की।
यह भी पढ़ें- सौ रुपये के लिये दोस्त ने चेहरा कूंचकर युवक की कर दी हत्या, पकड़ा गया
दूसरी ओर इंस्पेक्टर चिनहट राजकुमार सिंह का दावा था कि पवन ने खुद ही शीशे के दरवाजे पर हाथ मारा था, जिसके बाद ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गयी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी देखा जा चुका है, इस वजह से एफआइआर नहीं दर्ज की गयी।