आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। निगोहां इलाके के हरिहरपुर गांव में आज एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या के बाद लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की पहचान रहीमाबाद के गंगा प्रसाद के रूप में की। गंगा प्रसाद बुधवार की रात दोस्त के बुलाने पर घर से निकला था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही हत्यारों का पता लगा रही है।
निगोहां पुलिस के अनुसार सरोजनीनगर के रहीमाबाद निवासी किशन प्रसाद का 35 वर्षीय बेटा गंगा सागर बुधवार की रात अपनी पत्नी से ये कहकर घर से निकला था कि उसके दोस्त विपिन ने उसे बुलाया है, कुछ देर में लौट आएगा।

करीब एक घंटे बाद पत्नी ने उसे फोन किया तो पता चला कि गंगा सागर पिपरसंड में दोस्तों के साथ है और वहां चल रहा ऑक्स्ट्रा देखकर घर लौटेगा। बाद में उसका मोबाइल फोन बंद हो गया।
यह भी पढ़ें- साइकिल नहीं देने पर गोमतीनगर में दोस्त ने की राजमिस्त्री की हत्या, आंखें भी फोड़ी
आज सुबह हरिहरपुर गांव स्थित एक फॉर्म हाउस के पीछे गंगा सागर की खून से सनी लाश मिलने पर लोगों को घटना की जानकारी हुई। हत्यारों ने गंगा प्रसाद की गर्दन और सिर पर चाकू से प्रहार किए थे। हालात देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि शराब के नशे में साथियों से किसी बात को लेकर गंगा सागर का विवाद होने पर उसकी हत्या कर दी गयी है।
हालांकि प्रत्यक्षदर्शी ये भी अंदाजा लगा रहे थे कि युवक की हत्या करने के लिए ही उसे एक योजना के तहत घर से बुलाया गया होगा। हालांकि निगोहां पुलिस पिता किशन प्रसाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए इन तमाम बिन्दुओं पर जांच कर रही है। वहीं पुलिस गंगा सागर के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाने के साथ ही सभी दोस्तों व परिचितों के बारे में छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें- पकड़ा गया दानिश का हत्यारोपित दोस्त, कहा बहन पर रखता था गलत निगांह इसलिए मार डाला