आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सआदतगंज निवासी दानिश रजा की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि कभी उसी के दोस्त रहे बाकर अली ऊर्फ सोनू ने ही की थी। हत्या के मामले में फरार चल रहे सोनू को गिरफ्तार करते हुए आज यह दावा ठाकुरगंज पुलिस ने भी किया है। सोनू ने पुलिस को बताया कि दानिश उसकी बहन पर गलत निगांह रखता था, कई बार समझाने के बाद भी नहीं माना तो उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस अब बाकर को जेल भेजने के साथ ही आगे की कडि़यां जोड़ने की तैयारी कर रही है।
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज दीपक कुमार दूबे ने बताया कि आज सुबह बाकर अली के काकोरी रोड पर मौजूद होने की मुखबिर की सूचना पर एसआई जमाल अहमद व एसआई इंद्रेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी के अनुसार रविवार की रात बाकर अली अपने गांव हरदोई से लौट रहा था। रात में अपने घर के पास दानिश को देखने के बाद वह भड़क उठा। उसे लगा कि दानिश उसकी गैरमौजूदगी में उसकी बहन से मिलकर आ रहा है। जिसके बाद वह दानिश को बात करते हुए सुनसान जगह पर ले गया। वहीं पर दोनों के बीच लड़ाई-होने लगी और बाकर ने दानिश को गिराने के बाद सीने पर चढ़कर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बाकर मौके पर लाश छोड़कर भाग निकला।
यह भी पढ़ें- आखिरकार पिता ने कबूली मार्टिना के हत्या की बात, बताया राज, लेकिन उठ रहें ये सवाल
अकेले हत्या करने की बात पर उठ रहें सवाल
दानिश और सोनू की कद-काठी में इतना अंतर नहीं था कि वह उसे अकेले ही गला दबाकर मार डाले। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दानिश की हत्या करने में उसका किसी और ने भी साथ दिया होगा। दानिश की मां कनीज फातिमा ने भी बेटे की हत्या में सोनू के अलावा किसी अन्य के भी शामिल होने की बात कही है। हालांकि ठाकुरगंज इंस्पेक्टर का दावा है कि सोनू पहलवान है और उसने अकेले ही दानिश की हत्या की है।