मोदी के संसदीय क्षेत्र में ISIS की धमकी, 24 मार्च को मचाएंगे तबाही, रोक सको तो रोक लो

आइएसआइ
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो

वाराणसी। एटीएस समेत सुरक्षा एजेंसियां आतंकी संगठन आईएसआईएस की यूपी में फैली जड़ों को काट ही रही है कि इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आईएसआईएस के धमकी भरे पर्चे मिलने से हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़े- एटीएस से मुठभेड़ में मारा गया सैफुल्‍लाह, भारी मात्रा में हथियार मिले

मोदी के संसदीय क्षेत्र होने के साथ ही योगी के शपथ ग्रहण करने के तीन दिन बाद ही इस तरह की हरकत ने सुरक्षा एजेंसियों के भी कान खड़े कर दिए है।

कोतवाली से कुछ दूरी पर मिले पर्चे

मिर्जामुराद कोतवाली से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर सड़क किनारे मिले पर्चों पर साफ तौर पर अगामी 24 मार्च को पूर्वांचल में तबाही मचाने की बात लिखी हुई है। इसके साथ ही यह भी चुनौती दी गई है कि बचा सको तो बचा लो।

यह भी पढ़े- घरवालों के ठुकराने के बाद जानें क्‍या होगा सैफुल्‍लाह की लाश का

लिखे पाकिस्‍तान और ISIS जिंदाबाद के नारे, साथियों की संख्‍या बताई दो हजार

बरामद तीनों पर्चों पर आईएसआईएस और पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए है। इसके अलावा एक पर्चे पर दो हजार साथियों के होने का भी जिक्र किया गया।

अब की बार यूपी पर करेंगे वार

साथ ही दूसरे पर्चे पर अबकी बार यूपी पर करेंगे वार भी लिखा है। जिस कागज पर चेतावनी लिखी गई वह कुछ दिन पुराना लग रहा है। इसके अलावा हिंदी की चंद लाइनों के चेतावनी पर्चों में मात्रात्‍मक कई त्रुटिंयां है।

यह भी पढ़े- मोहब्‍बत की निशानी ताजमहल पर आतंकियों का साया, दी बम से उड़ाने की धमकी

इंस्‍पेक्‍टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

पुलिस इसे किसी शरारती तत्‍व की करतूत मानने के साथ ही दूसरे पहलू पर भी जांच कर रही है। इंस्‍पेक्‍टर मिर्जामुराद संतोष कुमार सिंह की तहरीर पर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े- पकड़ा गया सैफुल्‍लाह का संरक्षक गौस, बेटे ने कहा जो देश का दुश्‍मन वह मेरा दुश्‍मन

प्रथम दृष्‍टया मामला किसी की शरारत से जुड़ा लग रहा है। हालांकि पुलिस सावधानी बरते हुए इसकी गंभीरता से जांच कर रही है। नितिन तिवारी, एसएसपी वाराणसी