नायाब सूबेदार के इकलौते बेटे ने पिता की रिवॉल्वर से खुद को उड़ाया

गोलीमार कर आत्महत्या
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। कैंट इलाके में आज दोपहर नायाब सूबेदार के इकलौते बेटे ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना का सबसे दुखद पहलू यह रहा कि 19 वर्षीय युवक ने अपनी जिंदगी खत्‍म करने के लिए पिता की ही लाइसेंसी रिवॉल्वर का इस्‍तेमाल किया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। दूसरी ओर इकलौते बेटे की लाश देख हार्ट पेशेंट पिता की तबियत बिगड़ गई, उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

एसओ कैंट के अनुसार विक्रम सिंह सेना में नायाब सूबेदार के पद पर तैनात है। विक्रम उस्‍मान रोड स्थित मकान में पत्‍नी, बेटी व इकलौते बेटे आशीष सिंह के साथ रहते हैं। रोज की तरह आज भी विक्रम सिंह ड्यूटी पर चले गए। जबकि उनकी पत्‍नी पड़ोस में गई हुई थी। घर में बेटी और बेटा मौजूद था।

यह भी पढ़ें- हफ्ते भर में एक ही स्‍कूल के दूसरे छात्र ने खुद को गोली से उड़ाया, पढ़े सुसाइड नोट

तभी आशीष ने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर को कनपटी पर सटाकर फॉयर कर दिया। गोली की आवाज सुनते ही बगल के कमरे में मौजूद छोटी बहन के साथ ही पड़ोसी भी भागकर उसके कमरे में पहुंचे तो जमीन पर खून से लथपथ आशीष की लाश देख चीखने लगी। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच किसी ने कैंट पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना प्रयुक्‍त पिस्‍टल को भी अपने कब्‍जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

नहीं पता चली घटना की वजह

आशीष की मौत के बाद जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। एसओ कैंट के अनुसार पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस वजह से मौत की सही वजह का अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल घरवालों की भी स्थिति ऐसी नहीं है कि उनसे ज्‍यादा बात की जा सके।

कुछ समय पहले ही आया था लखनऊ

बताया जा रहा है कि आशीष चंडीगढ़ में रखकर बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। बीएससी के बाद वह लखनऊ अपने परिजनों के पास आया था। हालांकि नायाब सूबेदार का भी ट्रांसफर कुछ समय पहले ही गैर जनपद से लखनऊ के लिए हुआ था। जिसके बाद से वह राजधानी में रह रहे थे।

यह भी पढ़ें- 11 वीं के छात्र ने मामा की रायफल से खुद को उड़ाया, इकलौते बेटे की मौत से कोहराम