अब जानकीपुरम में बदमाशों ने दवा व्‍यापारी के सिर में मारी गोली

दवा व्यापारी
इसी कार से व्यापारी लौट रहा था घर।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। मलिहाबाद में दो दिन पहले एक दवा व्‍यापारी पर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बीती रात एक बार फिर बदमाशों मेडिकल स्‍टोर संचालक को निशाना बनाया है। जानकारीपुर में गुरुवार की देर रात मेडिकल स्‍टोर बंद कर कार से घर जा रहे दवा व्‍यापारी के ऊपर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

गोली की आवाज सुन लोग मौके पर पहुंचते उससे पहले ही हमलावर भाग निकले। व्‍यापारी के सिर और हाथ में गोली लगी है। जिसके चलते आज शाम तक ट्रॉमा सेंटर में उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी।

यह भी पढ़ें- DGP ऑफिस के पास युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

घटना के पीछे बदमाशों का मकसद दुकानदार को लूटना था या फिर दुकानदार की किसी से दुश्‍मनी इसकी वजह बनी। पुलिस इस बात का पता लगा रही है।

जानकीपुरम पुलिस के अनुसार केन्द्रिय विहार कॉलोनी निवासी मुकेश मिश्रा(35) का इलाके के ही भवानी नगर में मेडिकल स्‍टोर है, गुरुवार की रात करीब 11 बजे मुकेश मेडिकल स्‍टोर बंद करने के बाद अपनी ऑल्‍टो कार (संख्‍या यूपी 32 डीडी 0032) से घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें- असलहे से हमला कर बदमाशों ने दवा व्‍यापारी से लूट लिया कैश

तभी घर से थोड़ी ही दूर पहले डीपीएस स्‍कूल के पास बदमाशों ने उनके सिर और दाहिने हाथ में गोली मार दी। सिर में गोली लगने की वजह से मुकेश की हालत गंभीर है। पुलिस मुकेश के भाई करूणेश की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

लगातार तीसरी घटना ने खोली पुलिस गश्‍त की पोल

बताते चले कि बीती रात जहां बदमाशों ने मुकेश को निशाना बनाया वहीं इससे ठीक पहले वाली रात को डीजीपी कार्यालय से कुछ सौ मीटर की दूरी पर एक युवक को गोली मारी थी। जबकि 25 जुलाई की रात मलिहाबाद इलाके में भी एक मेडिकल स्‍टोर संचालक पर हमला कर उससे नकदी लूट लिए थे। लगातार तीसरे दिन रात में हुई इन घटनाओं ने राजधानी पुलिस की रात्रि गश्‍त की भी पोल खोलकर रख दी है।

एसपी टीजी हरेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों ने लूट की बात पुलिस को नहीं बताई है। प्रथम दृष्‍टया मामला व्‍यवसायिक या किसी अन्‍य मामले से संबंधित रंजिश का लगा रहा है। फिलहाल पुलिस सभी संभावित बिन्‍दुओं पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- वांटेड शराब माफिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्‍या