आरयू संवाददाता,
सीतापुर। नीमगांव थाना क्षेत्र के रामपुर सिकेहरा गांव में रविवार की रात बारात लेकर विदाई कराने गए युवक की उसके ही दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी। ये दर्दनाक घटना उस समय हुई जब दूल्हा अपनी नई जिंदगी की तैयारी में द्वारचार की रस्म निभा रहा था।
इसी दौरान उसके एक दोस्त ने बेहद शातिराना ढंग से फॉयर झोंक दिया। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही सीने में गोली लगने के चलते दूल्हा गिरा पड़ा। दूल्हे को गोली लगने की बात पर पहले लोगों ने सोचा की हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगी है, हालांकि बाद में सामने आए एक वीडियो में दोस्त की बेहद शर्मनाक हरकत सामने आ गयी।
वहीं शादी का घर कुछ ही पलों में मातम में बदल गया। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही गोली मारने वाले युवक की तलाश कर रही है। फिलहाल युवक ने अपने ही दोस्त को गोली क्यों मारी इस बात का पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें- नौकर ने रिटायर्ड टीचर की बेरहमी से कर दी हत्या, वजह जानकर जाएंगे चौंक
बताया जा रहा है कि महोली इलाके के हाजीपुर गांव के निवासी सुनील वर्मा उर्फ सोनू (28) की बारात रविवार की रात रामपुर सिकेहरा गांव बहुत धूमधाम से पहुंची थी। बारात में इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर कोरैया गांव निवासी उसका दोस्त रामचंद्र वर्मा भी गया था। रामचंद्र जहां दवा की दुकान चलाता है, वहीं सोनू दवा सप्लाई का काम करता था।
बारात पहुंचने पर द्वारचार की रस्म निभाई जा रही थी। सोनू के साथ उसके घरवाले और ससुराल वाले मौजूद थे। डीजे की धुन पर शादी में एक ओर लोग झूम रहे थे तो दूसरी ओर अपनी नई जिंदगी की शुरूआत के सपने लिए सोनू द्वारचार की रस्म पूरी कर रहा था।
यह भी पढ़ें- पकड़ा गया दानिश का हत्यारोपित दोस्त, कहा बहन पर रखता था गलत निगांह इसलिए मार डाला
इस दौरान वहीं खड़े रामचंद्र ने अपनी रिवॉल्वर को हाथ से छिपाने के साथ ही सोनू को गोली मार दी। गोली लगते ही सोनू गिर पड़ा, दूल्हे को गिरता देख वहां हड़कंप मच गया। लोगों ने सोनू को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, हालांकि सीने में गोली लगने की वजह से डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।
वहीं गोली मारने के बाद रामचंद्र मौके से भाग निकला। पुलिस रामचंद्र के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश कर रही है। दूसरी ओर जहां सोनू के घरवालों के साथ ही उसके ससुराल वालों के बीच भी रोना-पीटना मचा है। जहां कुछ देर पहले मंगल गीत गाए जा रहे थे,वहां कोहराम मचने से हर कोई गमजदा था।