आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर बदमाश बेलगाम हो गए हैं। सोमवार की सुबह लखनऊ के कॉमर्शियल हब के रूप में पहचाने जाने वाले विभूति खण्ड में बदमाशों ने बिहारी गैस सर्विस के कैशियर को गोली मारकर दस लाख रुपए लूट लिए। घटना के समय कैशियर बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे, तभी बदमाशों ने बैंक के पास ही उन्हें टारगेट कर वारदात को अंजाम दिया। गंभीर रूप से घायल कैशियर को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को सीधे चुनौती देने वाली इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। वारदात की जानकारी होते ही क्षेत्रिय पुलिस के अलावा एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी नार्थ अनूप कुमार सिंह समेत पुलिस के तमाम अधिकारियों ने घटनास्थल व अस्पताल पहुंचकर छानबीन की। वहीं कैशियर की हत्या से उनके परिजनों में कोहराम मचा है। दूसरी ओर बैंक के पास इस तरह की घटना से बैंक पैसा जमा करने पहुंचे लोग भी खौफजदा हो गए।
बताया जा रहा है कि विभूति खण्ड दो निवासी श्याम सिंह (46) विभूति खण्ड में स्थित बिहारी गैस सर्विस में बतौर कैशियर काम करते थे। आज पूर्वान्ह श्याम एक बैग में दस लाख रुपए लेकर मोटरसाइकिल से ऑफिस से कुछ ही दूरी पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जमा करने जा रहे थे। बैंक के पास पहुंचते ही श्याम बाइक खड़ी कर बैंक में अंदर जा ही रहे थे, तभी एक बाइक पर घात लगाकर वहां पहुंचे दो बदमाशों में से एक ने उनको पीछे से गोली मार दी जो सीने से पार हो गयी। जिसके बाद लुटेरे उनका बैग लेकर बाइक से भाग निकले।
यह भी पढ़ें- राजधानी में यूको बैंक के कैशियर की सरेशाम गोली मारकर हत्या से सनसनी
करीबी पर शक की सूई
कहा जा रहा है कि श्याम अकसर बैंक पैसा जमा करने जाते थे, लेकिन दो दिन बैंक बंद होने की वजह से आज उनके पास कैश ज्यादा था, इसकी जानकारी किसी जानने वाले ने ही बदमाशों को दी होगी। हालांकि रेकी के बाद बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की भी संभावना जतायी जा रही है। पुलिए गैस सर्विस के कर्मचारियों समेत अन्य के बारे मे जानकारी जुटा रही है। दूसरी ओर गैस सर्विस के मालिक मयंक मेहरोत्रा की तहरीर पर विभूति खण्ड पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
स्पलेंडर से आए थे बदमाश, एक ने हेलमेट तो दूसरे ने गमछे से छिपा रखा था चेहरा
घटनास्थल पर जमा लोगों का कहना था कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाश स्पलेंडर बाइक से आए थे। मोटरसाइकिल चलाने वाले बदमाश ने हेलमेट लगाया था, जबकि पीछे बैठा बदमाश गमछे या रूमाल से अपना चेहरा बांधे हुए था।
घटना के बाद नाकेबंदी कराकर शहर भर में चेकिंग अभियान चलाया गया है। साथ ही जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे बदमाशों द्वारा रेकी कर घटना को अंजाम दिए जाने की संभावना भी है। इलाके व आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। कलानिधि नैथानी, एसएसपी लखनऊ