बैंक के पास गोली चलने से कैश वैन के गनमैन की मौत, मैनेजर का दावा बंदूक साफ करने के दौरान हुई घटना

गनमैन
इसी बंदूक से गोली चलने से हुई गनमैन की मौत।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में शुक्रवार को एक बैंक के बाहर कैश वैन के गनमैन की गोली लगने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमें में एकबारगी हड़कंप मच गया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि गनमैन को गोली उसकी ही बंदूक से लगी थी। सिक्‍योरिटी कंपनी के एरिया मैनेजर ने पुलिस के सामने दावा किया कि बंदूक साफ करने के दौरान गोली चलने से घटना हुई है। पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच कर रही है। वही ठीक दिवाली से पहले हुई घटना की जानकारी लगते ही पत्‍नी व बच्‍चों का रो-रोकर बुरा हाल था।

यह भी पढ़ें- बैंक के पास गोली चलने से कैश वैन के गनमैन की मौत, मैनेजर का दावा बंदूक साफ करने के दौरान हुई घटना

बताया जा रहा है कि मूल रूप से सुलतानपुर निवासी स्वामी दयाल त्रिपाठी (54) गोमतीनगर के विराम खंड में परिवार के साथ रहते थे। स्‍वामी दयाल आलमबाग स्थित अलायंस सिक्योरिटी कंपनी में बतौर गनमैन के नौकरी कर रहे थे। आज शाम करीब चार बजे स्वामी दयाल कैश वैन से रुपये लेकर जवाहर भवन के सामने स्थित एचडीएफसी बैंक पहुंचे थे। उनके साथ कस्टेडियन नरेश दुबे और वैन का ड्राइवर सचिन मौजूद था।

गनमैन
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।

नरेश दुबे कैश लेकर बैंक में चला गया, जबकि स्‍वामी दयाल बैंक के पास सीढ़ी पर 12 बोर की हाफ कट लाइसेंसी बंदूक लेकर बैठे थे। तभी एकाएक गोली चलने की आवाज सुन लोग भागते हुए वहां पहुंचें तो स्‍वामी दयाल सीढ़ी के किनारे लगभग मृत अवस्‍था में पड़े थे, वहीं उनकी बंदूक भी गिरी थी। बंदूक की गोली चेहरे के निचले हिस्‍से में लगने के साथ ही सिर को फाड़ते हुए बाहर निकल चुकी थी। लोगों ने उन्‍हें उठाकर पास के सिविल अस्‍पताल पहुंचाया, जहां डॉक्‍टरों ने स्वामी दयाल को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- चालक की नासमझी से हुआ था कैश वैन लूटकांड, बहनोई के साथ पकड़ा गया खूनी लुटेरा, 4.74 लाख बरामद

वहीं वीवीआइपी इलाके में इस तरह के घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस के अफसरों के अलावा फॉरेंसिक की टीम ने पहुंचकर छानबीन की। पीजीआइ क्षेत्र निवासी अलायंस सिक्योरिटी कंपनी के एरिया मैनेजर ने पुलिस को बताया कि गैनमैन के पद पर कार्यरत स्‍वामी दयाल घटना से पहले बंदूक को साफ कर रहे थे, तभी गोली चलने के चलते घटना हो गयी।

यह भी पढ़ें- गाजीपुर में सिक्‍योरिटी एजेंसी के कर्मचारी की सड़क पर गोली मारकर हत्‍या, बैग भी लूट ले गए हत्‍यारे