विधानसभा के सामने महिला ने लगाई आग, हालत गंभीर, महाराजगंज पुलिस से पहले ही कही थी आत्‍मदाह की बात

महिला ने लगाई आग
आग बुझाने की कोशिश करते पुलिसकर्मी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हजरतगंज क्षेत्र स्थित विधानसभा के सामने मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जबकि एक महिला ने खुद को आग लगा ली। आनन-फानन में हजरतगंज पुलिस ने आग बुझाने के साथ ही झुलसी महिला को सिविल अस्‍पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

आग लगाने वाली महिला की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी अंजली तिवारी के रुप में हुई है। अंजलि ने कुछ साल पहले महराजगंज के घुघली निवासी अखिलेश तिवारी से शादी की थी। हालांकि पति से विवाद होने पर दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद अंजलि ने महराजगंज में ही राजघराना साड़ी सेंटर पर काम करना शुरू कर दिया था।

अंजलि का कहना है कि इस दौरान ही उसका वीरबहादुर नगर निवासी आशिक रजा से संपर्क हुआ और उसने रजा से निकाह कर लिया था।  अंजली का दावा है कि उन दोनों ने निकाह कर लिया था। कुछ समय अंजलि के साथ अलग किराए का कमरा लेकर रहने के बाद आशिक रजा सऊदी अरब नौकरी करने चला गया था।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: दबंगों व पुलिस से त्रस्‍त अमेठी की मां-बेटी ने CM कार्यालय के बाहर लगाई खुद को आग, हालत गंभीर

बताया यह भी जा रहा है कि रजा के जाने के बाद अंजलि उसके ही परिवारवालों के साथ रहना चाहती थी, लेकिन परिजन राजी होने की जगह उसे परेशान कर रहे थे। इस बात को लेकर बीते चार अक्‍टूबर को अंजलि ने रजा के घर के बाहर धरना भी दिया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची महाराजगंज पुलिस उसे महिला थाने ले गई थी, लेकिन मामले का हल नहीं निकल पाया। पुलिस का कहना है कि अंजलि शादी से जुड़ा कोई भी सबूत नहीं दिखा सकी थी। कथित ससुराल वालों की प्रताड़ना व पुलिस की कार्यशैली से नाराज अंजली ने पहले ही 13 अक्टूबर को लखनऊ में आत्मदाह करने की बात कही थी, लेकिन महिला की चेतावनी के बाद भी आज महाराजगंज पुलिस उसे बचा नहीं सकी।

घटना से मात्र 15 मिनट पहले महाराजगंज पुलिस ने किया संपर्क

इस बारे में इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि महाराजगंज की महिला एसओ ने घटना से 15 मिनट पहले ही उनसे संपर्क किया था, पुलिस को तुरंत अलर्ट किया गया, लेकिन फिर भी अंजली ने खुद को आग के हवाले कर लिया। वहीं इस घटना के बाद महराजगंज पुलिस की घोर लापरवाही सामने आयी है, अगर समय रहते वहां की पुलिस ने कार्रवाई की होती तो अंजलि को बचाया जा सकता था।

अंजली का हाल जानने सिविल अस्‍पताल पहुंचे पुलिस आयुक्‍त लखनऊ, सुजीत कुमार पांडेय ने बताया कि महाराजगंज का मामला है। कैपिटल तिराहे के पास पहले से पुलिस मौजूद थी, महिला ने जैसे ही खुद को आग लगाई, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। महिला की पहली शादी में पति से संबंध टूट गये थे। आशिक रजा के साथ महिला कुछ दिन रही भी है, विदेश चला गया, जिसके चलते महिला ने यह कदम उठाया।

यह भी पढ़ें- पिता की आत्‍महत्‍या के बाद न्‍याय न मिलने पर लोकभवन के सामने आत्‍मदाह करने पहुंचीं पुजारी की बेटियां