लखनऊ: संदिग्‍ध परिस्थितियों में सपा MLC के फ्लैट में गोली चलने से युवक की मौत, बर्थडे पार्टी के दौरान हुई घटना

विधान परिषद सदस्‍य अमित यादव
घटना के बाद जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हजरतगंज के लॉ-प्‍लास स्थित सपा एमएलसी के फ्लैट में संदिग्‍ध परिस्थितियों में गोली चलने से राकेश रावत नामक 37 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। राकेश अपने दोस्‍त की बर्थडे पार्टी में आया था तभी अवैध पिस्‍टल से निकली गोली उसके सीने में जा लगी। घटना के समय कुल पांच दोस्‍त वहां मौजूद थे। घटना के बाद पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही इस बात की गहनता से पड़ताल कर रही है कि गोली चलने की घटना हादस थी या जानबूझकर की गयी हत्‍या साथ ही पुलिस अवैध पिस्‍टल कहां से आयी इसका भी पता लगा रही।

हजरतगंज इंस्‍पेक्‍टर अंजनी कुमार पांडेय के अनुसार शाहजहांपुर से सपा के विधान परिषद सदस्‍य अमित यादव को लॉ-प्‍लास में फ्लैट संख्‍या 201 आवंटित है। जहां पिछले पांच सालों से एमएलसी का परिचित मूल रूप से शाहजहांपुर सेहरामऊ निवासी पंकज सिंह अकेले ही रह रहा था।

शुक्रवार रात फ्लैट में गाजीपुर क्षेत्र के इस्‍माइलगंज निवासी विनय यादव के बर्थ-डे की पार्टी आयोजित की गयी थी। जिसमें पंकज सिंह, राकेश रावत व विनय यादव के अलावा इंदिरानगर के राजीव नगर निवासी ज्ञानेंद्र सिंह व सर्वोदय नगर निवासी आफताब आलम भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- गोमतनीगर के फ्लैट में दूसरी औरत के साथ थे भाजपा नेता, मौके पर पहुंची पत्‍नी भड़की तो हो गयी मारपीट

पार्टी के दौरान पांचों दोस्‍तों ने जमकर बीयर पी। रात करीब 12 बजे के बाद पंकज सिंह की अवैध पिस्‍टल से गोली लगने से राकेश गंभीर रुप से घायल हो गया। मरणासन्‍न अवस्‍था में आफताब की कार से चारों उसे लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां डाक्‍टरों ने जांच के बाद राकेश को मृत घोषित कर दिया।

हजरतगंज पुलिस के अनुसार रात करीब दो बजे विनय ने 112 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं हाई सिक्‍योरिटी जोन में गोली चलने की सूचना लगते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में इंस्‍पेक्‍टर हजरतगंज के अलावा एसीपी हजरतगंज व डीसीपी मध्‍य समेत पुलिस के अन्‍य अधिकारियों ने डॉग स्‍क्‍वॉएड और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्‍थल पर पहुंचकर छानबीन की।

राकेश रावत की पिस्‍टल बता रहे थे चारों, लेकिन…

पुलिस ने घटना में इस्‍तेमाल अवैध पिस्‍टल के अलावा चारों दोस्‍तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। देर रात तक चारों दोस्‍त एक राय होकर पिस्‍टल को राकेश रावत द्वारा ही लाए जाने की बात कहते रहें, हालांकि पुलिस की कड़ाई से पूछताछ के बाद उन्‍होंने बताया कि अवैध पिस्‍टल पंकज सिंह की थी, जो काफी समय से फ्लैट में रखे हुए था।

नशा बढ़ा तो पंकज निकाल लाया पिस्‍टल

आरोपितों ने पुलिस को बताया रात में पार्टी के दौरान नशा ज्‍यादा होने पर दूसरे कमरे में रखी पिस्‍टल को पंकज ही निकाल कर लाया था। इस दौरान विनय उससे लेकर पिस्‍टल देख ही रहा था कि, राकेश भी पिस्‍टल मांगने लगा। तभी हुई पिस्‍टल की छीनाझपटी के दौरान गोली चल गयी और राकेश की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार राकेश, विनय, पंकज, आफताब व ज्ञानेंद्र स्‍कूल के दिनों से दोस्‍त थे।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में IAS अफसर के पत्‍नी की संदिग्‍ध हाल में घर में गोली लगने से मौत, बेटे ने बताई चौंकानें वाली बात

इंस्‍पेक्‍टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडये ने बताया कि पुलिस की सूचना के बाद कोतवाली पहुंचे बाराबंकी के सतरिख निवासी राकेश के पिता मनीरात की तहरीर पर घटना के समय वहां मौजूद विनय, पंकज, ज्ञानेंद्र व आफताब के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस विभिन्‍न बिन्‍दुओं की जांच कर रही है।