सरकार को मनाने व साथियों को श्राद्धांजलि देने राजधानी में उमड़ेंगे शिक्षामित्र, महिलाएं भी कराएंगी मुंडन

महिलाएं कराएंगी मुंडन
इको गार्डेन में प्रदर्शन करते शिक्षामित्र। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अपनी मांगों को लेकर दो महीने से ज्‍यादा समय से राजधानी के ईको गार्डेन में प्रदर्शन कर रहे आम शिक्षक/शिक्षामित्र एसोसिएशन ने अब एक बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। योगी सरकार से अपनी बात मनवाने और सामायोजन रद्द होने के बाद से अब तक सैकड़ों शिक्षामित्रों की जान जाने के मामले में एसोसिएशन ने अगामी 25 जुलाई (बुधवार) को इको गार्डेन में उनका श्राद, तर्पण करने के साथ ही सामूहिक रूप से मुंडन कराने की घोषणा की है। प्रदर्शन की खास बात ये होगी कि पुरुषों के अलावा एसोसिएशन की प्रदेश अध्‍यक्ष उमा देवी समेत अन्‍य महिला शिक्षामित्र भी अपना मुंडन कराएंगी।

उमा देवी ने आज कहा कि शिक्षामित्रों अपने खोए हुए सम्‍मान को योगी सरकार से वापस लेने के लिए पिछले 66 दिनों से इको गार्डेन में आंदोलन कर रहें हैं। इसके बाद भी सरकार उन लोगों के मांगों की आज तक अनदेखी ही करती रही है।

यह भी पढ़ें- इटावा पहुंचे योगी ने कहा शिक्षक भर्ती मे होगा शिक्षामित्रों का समायोजन, विपक्ष पर भी बोला हमला

उन्‍होंने आगे कहा कि योगी सरकार की इस जिद को देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि सामायोजन रद होने के बाद से अब तक जान गंवाने वाले 708 शिक्षामित्रों को बुधवार को सच्‍ची श्राद्धांजलि देते हुए प्रदेश भर के शिक्षामित्र ईको गार्डेन में श्राद व तर्पण करने के साथ ही अपना मुंडन कराएंगे। जिसमें वह खुद भी हिस्‍सा लेंगी। इस दौरान उमा देवी ने प्रदेश सभी जिलों के शिक्षामित्रों से अनुरोध किया कि वह बुधवार को लखनऊ पहुंचकर अपने साथियों को सच्‍ची श्रद्धांजलि देने के साथ ही योगी सरकार को भी जगाने का काम करें।

यह भी पढ़ें- चार दिन में दूसरी बार शिक्षामित्रों से मिले योगी, जागी उम्‍मीद, जानें क्‍या हुई बात

आम शिक्षक/शिक्षामित्र एसोसिएशन की प्रमुख मांगें-

साथ ही आरटीआइ एक्‍ट 2009 के किसी प्रावधान के तहत सामायोजित नहीं होने वाले शिक्षामित्रों के लिए उत्‍तराखण्‍ड मॉडल अपनाते हुए उन्‍हें टेट पास करने के लिए चार साल का समय मिले।

यह भी पढ़ें- इस ईमानदार IAS अफसर ने बढ़ाई B.ed TET अभ्‍यर्थियों की उम्‍मीद तो सबने ऐसे दिया धन्‍यवाद

टेट पास शिक्षामित्रों को बिना लिखित परीक्षा के उम्र और अनुभव का भरांक देकर नियमित किया जाए।

समायोजन रद्द होने के बाद जान गंवाने वाले सैकड़ों शिक्षामित्रों के परिजनों को मुआवजा और नौकरी दी जाए।

यह भी पढ़ें- शिक्षामित्रों की CM से गुहार बेसिक शिक्षा को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले निर्दोष मर रहें बेमौत, मृतकों की लिस्ट जारी कर उठाई ये मांगें

आरटीआइ एक्‍ट 2009 के तहत 12400 पैरा टीचरों को अपग्रेड करते हुए पूर्ण शिक्षक का दर्जा और यूपी बेसिक शिक्षा नियामवली के अनुसार वेतन दिया जाए।

असमायोजित शिक्षामित्रों के लिए बिहार मॉडल अपनाते हुए समान कार्य-समान वेतन दिया जाए।

यह भी पढ़ें- जानें 68500 शिक्षकों की भर्ती व शिक्षामित्रों पर अनुपमा जायसवाल ने विधानसभा में दिया क्‍या जवाब

चलता रहा प्रदर्शन

दूसरी ओर रविवार को भी शिक्षामित्रों का ईको गार्डेन में प्रदर्शन चलता रहा। जिसमें प्रदेश अध्‍यक्ष के अलावा वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष संतोष दुबे, कोषाध्‍यक्ष रविंद्र सिंह, रायबरेल से सुमन सिंह, कन्‍नौज से संगीत सिंह, महाराजगंज से दिनेश चन्‍द्र ओक्षा, कानपुर से संगीता सिंह, देवरिया से प्रमोद मणि त्रिपाठी और अंबिका तिवारी, रायबरेली से राम सिंह, लखनऊ से दिनेश पाल समेत अन्‍य शिक्षामित्र मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- BCA के बाद नहीं मिली नौकरी तो युवक ने दी जान, मरने से पहले परिजनों को किया WhatsApp