केंद्र की तरह लॉलीपॉप दिखाना बंद कर युवाओं को नौकरी दे योगी सरकार: डॉ. मसूद

राज्य स्तरीय दर्जा

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल ने आज प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधने के साथ ही मोदी सरकार के रास्‍ते पर नहीं चलने की नसीहत दी है। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा कर सत्‍ता में आई मोदी सरकार पिछले चार सालों से युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।

देश के युवा जहां उनके वादा पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं देश के नागरिक खातों में अपने 15 लाख रुपए आने की प्रतीक्षा। जबकि किसान अपनी फसल की दुगुनी कीमत पाने के इंतजार में जान देने को मजबूर हैं। इन सबके बारे में जब विपक्ष आवाज उठाता हो तो प्रधानमंत्री के सहयोगी इसे जुमला बताते हैं।

यह भी पढ़ें- विधानसभा के पास रालोद ने सड़क पर आलू फेंककर उठायी मांगे, पुलिस से हुई धक्‍का-मुक्‍की

अब प्रदेश की योगी सरकार भी इसी रास्‍ते पर चलती हुयी नजर आ रही है। प्रदेश अध्‍यक्ष ने दावा किया कि पिछले दस महीनों से प्रतिदिन अखबार में सरकार नौकरियों में भर्तियां शुरू करने का समाचार सरकारी नुमाईदों द्वारा दिया जा रहा है, लेकिन धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। यहां तक की प्रदेश का महत्वपूर्ण शिक्षा विभाग साल भर से लगभग शिक्षक विहीन है।

इसके साथ ही शिक्षा सत्र भी सिर्फ सात महीनों का कर दिया गया, लेकिन शिक्षक व्यवस्था के प्रति सरकार उदासीन है। प्रदेश अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि इसके अलावा प्रत्येक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी एवं समूह ‘ग’ की लाखों नौकरियां रिक्‍त है, जिन्हें सृजित करने की आवश्‍यकता नहीं है। केवल विज्ञापन देकर उन्हें भरना है। सरकार को सच्चे अथों में संज्ञान लेने की आवश्‍यकता है।

यह भी पढ़ें- अनशन कर रहे B.ED TET अभ्‍यर्थियों ने अब उठाई ऐसी मांग की जिम्‍मेदारों को पड़ेगा सोचना

शिक्षा क्षेत्र समेत अन्‍य वर्गों की बात करते हुए मसूद अहमद ने कहा कि योगी सरकार लॉलीपॉप दिखाकर मोदी सरकार के रास्‍त पर चलना न सिर्फ बंद करें, बल्कि युवाओं को नौकरी भी दे। जिससे विभिन्न प्रकार की पीड़ाओं से ग्रस्त हो रहे युवाओं को इससे आजादी मिले।

हो रहे फर्जी एनकाउंटर, गोली चलाने को कह रहें योगी

मसूद अहमद ने अपने बयान में कानून-व्‍यवस्‍था पर कहा कि यूपी में फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथा खुद अपराधियों पर गोली चलाने की बात सार्वजनिक मंचों से कर रहे हैं जो कि लोकतांत्रिक न होकर सामंतवादी मानसिकता का परिचय है।

यह भी पढ़ें- मदरसों में राष्‍ट्रगान को RLD प्रदेश अध्‍यक्ष ने बताया योगी सरकार का तुगलकी फरमान