आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। आलू किसानों की मांगों को लेकर आज राष्ट्रीय लोकदल ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद तथा राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी के नेतृत्व में विधान सभा के समीप सड़कों आलू फेंककर प्रदर्शन किया गया। योगी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की।
वहीं रालोद के प्रदर्शन की जानकारी लगने पर पुलिस प्रशासन ने विधानसभा जाने वाले मार्ग पर बैरिकेटिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान रालोद नेताओं, कार्यकर्ताओं व उनके साथ मौजूद किसानों के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की भी हुयी।
यह भी पढ़ें- विधानभवन घेरने जा रहे RLD नेताओं पर लाठीचार्ज, पूर्व मंत्री समेत कई घायल
विधानसभा के समीप नारेबाजी और प्रदर्शन करने के साथ ही किसानों के हित के लिए छह सूत्रीय मांग पत्र डीएम के माध्यम से आरएलडी के नेताओं ने राज्यपाल को भेजा। रालोद ने अपने मांगपत्र में आलू का समर्थन मूल्य कम से कम 1150 रूपये प्रति कुंतल करने के साथ ही उसकी घोषणा भी जल्द से जल्द करने की बात कही है।
रालोद का कहना था कि आलू की फसल तैयार हो चुकी है, अगर घोषणा करने में देरी की गयी तो किसानों को कोई फायदा नहीं होगा। इसके अलावा छले वर्षों में समर्थन मूल्य घोषित न होने के चलते आलू न सिर्फ किसानों को मात्र दो रूपए प्रति किलों बेचना पड़ा था, बल्कि शीतगृहों में जमा आलू के किराए की भी व्यवस्था न होने के कारण आलू को सड़कों पर फेंकना पड़ा था।
इसके साथ ही आलू की कुल पैदावार की तीन चौथाई सरकारी खरीद सुनिश्चित करने, शीतगृह भण्डारण दर वर्ष 1998 से पहले की व्यवस्थानुसार गठित विषय विशेषज्ञों-किसान-शीतगृह स्वामी की कमेटी द्वारा तय करने, दूसरे प्रदेशों में आलू निर्यात के लिए ट्रान्सपोर्ट सब्सिडी सीधे किसानों के खाते में भेजने, बिजली की दरों में वृद्धि वापस लेने व गन्ने का बकाया मूल्य तत्काल भुगतान करने की भी आज राष्ट्रीय लोक दल ने अपने प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से उठायी है।
यह भी पढ़ें- 70 लाख रोजगार दूर की बात, पहले शिक्षामित्रों की समस्य तो हल करें योगी आदित्यनाथ: RLD
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे त्रिलोक त्यागी ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था का मखौल उड़ाया जा रहा है, जबकि फर्जी एंकाउंटर के जरिए योगी सरकार जनता को डराने का काम कर रही है। इसे तत्काल बंद किया जाए। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा के साथ ही भर्तियां शुरू कर बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए।
यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश अपराधियों को छोड़ SSP पकड़ रहे आलू किसान, इनको दूंगा यश भारती
प्रदर्शन करने वालों में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र शर्मा, वंश नारायन पटेल, राष्ट्रीय सचिव शिवकरन सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल दुबे, डॉ. सुधाकर पाण्डेय, ओंकार सिंह, पूर्व मंत्री जीपी पुषकर, योगराज सिंह, पूर्व विधायक डॉ. अनिल चौधरी, रालोद के युवा प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल, प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वसीम हैदर, प्रदेश महासचिव किरन सिंह, कोषाध्यक्ष प्रो. यज्ञदत्त शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता सुरशे गुप्ता, मध्य जोन अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, पूर्वी जोन अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार, प्रदेश सचिव बीएल प्रेमी, रालोद आईटी सेल के प्रदेश संयोजक राजा ऐश्वर्य, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कृष्णा जायसवाल, छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह चौहान, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- भारी बारिश के बीच शशि कपूर को अंतिम विदाई देने पहुंची अमिताभ, शाहरूख समेत तमाम हस्तियां