विधानभवन घेरने जा रहे RLD नेताओं पर लाठीचार्ज, पूर्व मंत्री समेत कई घायल

लाठीचार्ज
अपने लोगों में बात रखते जयंत चौधरी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने आज किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी, किसान आयोग के गठन, युवाओं को रोजगार देने सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर ‘हल्‍ला बोल’ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बजट में गड़बड़ी का योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए सत्र के दौरान ही विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की। प्रदर्शन कारियों को विधानसभा का घेराव करने से रोकने के लिए पुलिस ने उन पर दो बार लाठीचार्ज करने के साथ ही वाटर कैनन का इस्‍तेमाल भी किया। पुलिस की कार्रवाई में पूर्व मंत्री समेत कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

प्रदर्शन का नेतृत्‍व कर रहे आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव जयन्त चौधरी ने कहा कि अनंतनाग में आतंकियों के हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति आज श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है, लेकिन भाजपा सरकार की वादा खिलाफी के चलते उसे भी जिम्‍मेदारी याद दिलाना जरूरी है।

यह भी पढ़े- गन्‍ना किसानों के साथ विश्‍वासघात कर रही योगी सरकार: रालोद

इसके बाद हजरतगंज क्षेत्र स्थित रालोद कार्यालय से विधानभवन का घेराव करने जा रहे महिला व पुरूष प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बैरिकेटिंग कर रोक दिया, लेकिन बेकाबू प्रदर्शनकारी बैरिकेटिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने दो चक्र लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद भी फार्म में चल रहे आरएलडी के नेता कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस वॉटर कैनन का इस्‍तेमाल कर उन्‍हें पस्‍त कर दिया। घंटों चले प्रदर्शन में पुलिस की लाठी पड़ने से पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान, लखनऊ महानगर अध्यक्ष महबूब आलम, कानपुर के उस्मान समेत कई लोगों को चोटें आयी हैं।

लाठीचार्ज
विधानभवन घेरने जाते आरएलडी के कार्यकर्ता।

यह थी मांगें

किसानों के सभी कर्जे माफ किए जाएं।

उत्तर प्रदेश किसान आयोग का गठन व स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू।

युवाओं को रोजगार देने के लिए बिना भेदभाव के सरकारी भर्तियां खोली जाए।

गन्ना किसानों को बकाया गन्ना मूल्य का ब्‍याज सहित भुगतान।

पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा मिल मालिकों के पक्ष में माफ किए गए बकाया गन्ना मूल्य का ब्याज किसानों को देना निर्धारित किया जाए।

किसान उपयोगी खाद, बीज व अन्य कृषि उपकरणों को जीएसटी से मुक्त किया जाए, साथ ही पशुओं के इलाज से जीएसटी हटाया जाए।

सरकार द्वारा आलू की खरीद सुनिश्चित की जाए साथ मनमानी पर रोक लगाने के लिए कोल्‍ड स्‍टोरेज का किराया भी सरकार ही तय करें।

भाजपा चुनावी वादा पूरा करते हुए किसान हित में चौधरी चरण सिंह के नाम से योजनाएं चालू करें।

प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. मसूद अहमद, राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, मुंशीराम पाल, पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्‍ला, राजेन्द्र शर्मा, वंशनारायन सिंह पटेल, डॉ. मेराजुददीन, राष्ट्रीय सचिव शिवकरन सिंह, सुधाकर पाण्डेय, ओंकार सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल दुबे, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, हाजी वसीम हैदर, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, प्रदेश प्रवक्‍ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, डॉ. अनिल चौधरी, प्रीति श्रीवास्‍तव समेत हजारों लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़े-  कांग्रेस ने कहा मथुरा, काशी व अयोध्‍या तक सीमित रह गया योगी का पहला बजट