जंतर-मंतर पहुंचे जयंत चौधरी ने कहा, ‘न्याय नहीं मिला तो पहलवानों के लिए यूपी में बुलाएंगे महापंचायत’

जयंत चौधरी

आरयू वेब टीम। भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख और यूपी के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही। राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने गुरुवार को जंतर-मंंतर पर जाकर बृजभूषण सिंह के खिलाफ ऐक्शन की मांग को लेकर धरने पर बैठे देश का नाम रोशन करने वाले पहलवानों से मुलाकात कर उनका समर्थन किया। इस मुलाकात के बाद जयंत चौधरी ने ऐलान किया कि अगर महिला पहलवानों के साथ न्याय नहीं हुआ, तो यूपी में पहलवानों की महापंचायत बुलाई जाएगी।

वहीं धरनास्थल पर पहुंचे जयंत चौधरी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहलवानों को फिर से धरने पर बैठने के लिए मजबूर किया गया है। उन्होंने पहलवानों को देश का आइकॉन बताते हुए कहा कि यह चौंकाऊ है कि दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह एफआइआर से पहले शिकायत की जांच करना चाहते हैं।

जयंत ने उम्मीद जताई कि पहलवानों को न्याय मिलना चाहिए। साथ ही कहा कि अगर न्याय नहीं हुआ तो यूपी में पहलवानों की महापंचायत बुलाई जाएगी। वहीं मीडिया से बात करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि राजनीतिक संरक्षण की वजह से ही बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआइआर नहीं दर्ज की जा रही है।

यह भी पढ़ें- महिला पहलवान विनेश फोगाट का कुश्ती संघ अध्यक्ष पर गंभीर आरोप, वे करते हैं लड़कियों का यौन शोषण, हम सबूत देने को तैयार

बता दें कि पहलवानों का यह मुद्दा सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा है। सुप्रीम कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआइआर की मांग कर रहीं सात महिला पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस और अन्य को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने आरोपों को ‘‘गंभीर’’ बताया और कहा कि इस पर उसे (न्यायालय को) विचार करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विनेश फोगाट समेत भारत का दुनिया में नाम रोशन करने वाले पहलवानों का धरना जारी, SC में दाखिल की याचिका