किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर भड़की रालोद, फूंका मोदी सरकार का पुतला

किसान विरोधी
भाजपा सरकार का पुतला फूंकते रालोद के नेता व कार्यकर्ता। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अपनी मांगों को लेकर दिल्‍ली जा रहे किसानों पर मंगलवार को यूपी गेट पर हुए लाठीचार्ज को लेकर विरोधी दलों ने नाराजगी जतानी शुरू कर दी है। आज राष्‍ट्रीय लोकदल ने इसको लेकर हजरतगंज स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्‍यालय के पास मोदी सरकार का पुतला फूंका।

यह भी पढ़ें- 77 दिनों से धरना दे रहे किसानों की मांगों के लिए एलडीए पहुंचे भाजपा सांसद, जानें क्‍या हुई बात

रालोद के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. मसूद अहमद के नेतृत्‍व में पुतला फूंकने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने मोदी और योगी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी भी की।

यह भी पढ़ें- यूपी गेट पर किसानों और पुलिस में झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दागे आंसू गैस के गोले, दर्जनों किसान घायल

पुतला दहन के बाद एक प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त दिल्‍ली जा रहे यूपी के किसानों पर किसान विरोधी बीजेपी सरकार ने दिल्ली में घुसने से पहले ही बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज कराकर न सिर्फ अपने किसान विरोधी होने का एक बार फिर प्रमाण दिया है, बल्कि सत्य व अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के शुभअवसर इस तरह का कृत्‍य करके उनकी आत्मा को भी चोट पहुंचायी है।

यह भी पढ़ें- Apple के मैनेजर की हत्या पर घिरी योगी सरकार, कांग्रेस, आप समेत रालोद ने बोला हमला, उठाई मांग

पुतला दहन के दौरान रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्‍ता अनिल दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर, प्रदेश प्रवक्‍ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रो. यज्ञदत्त शुक्ल, प्रदेश मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, रालोद छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह चौहान, शशांक श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव आरपी सिंह चौहान समेत अन्‍य लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- बिजली के दामों की बढ़ोतरी पर बोले मसूद अहमद, चुनाव होते ही सामने आ गया बीजेपी का असली चेहरा