भारी बारिश के बीच शशि कपूर को अंतिम विदाई देने पहुंची अमिताभ, शाहरूख समेत तमाम हस्तियां

शशि कपूर

आरयू वेब टीम। 

बॉलीवुड के सदाबहार और महान अभिनेताओं में शुमार शशि कपूर को आज भारी बारिश के बीच अंतिम विदाई देने अमिताभ बच्‍चन, शाहरूख खान, अनिल कपूर, संजय दत्‍त, सैफ अली खान समेत तमाम हस्तियां सांताक्रूज शमशान घाट पर पहुंची।

वहीं पिता के अंतिम संस्कार के लिए शशि कपूर के बेटे करण कपूर और बेटी संजना भी अमेरिका से आज मुंबई पहुंची। जिसके बाद राजकीय सम्‍मान के साथ शशि कपूर का अंतिम संस्‍कार किया गया। शशि कपूर की महान अदाकारी और जिंदादिली को याद कर वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम रहीं। इस दौरान अभिषेक बच्‍चन नसीरुद्दीन शाह, रतना पाठक शाह सरकारी अधिकारियों समेत अन्‍य लोग भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- ‘ओखी’ से मुंबई में स्‍कूल-कॉलेज बंद तो गुजरात में टली अतिम शाह की रैलियां

बताते चलें कि शशि कपूर के निधन के साथ ही कपूर खानदान की दूसरी पीढ़ी का अंत हो गया। कल देर शाम मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में शशि कपूर ने अंतिम सांस ली। 79 वर्षीय अभिनेता पिछले कई सालों से किडनी से जुड़ी समस्या से गुजर रहे थे। अंतिम संस्कार के लिए उनके बच्चों संजना कपूर और करण कपूर का इंतजार किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें- दुनिया छोड़ गए सादगी के महान अभिनेता ओमपुरी

गौरतलब है कि 18 मार्च 1938 को पृथ्वी राज कपूर के घर में जन्मे शशि कपूर ने बतौर बाल कलाकार काम शुरू किया था। 1961 में वह फ़िल्म ‘धर्म पुत्र’ से बतौर हीरो बड़े पर्दे पर आए थे। ‘चोरी मेरा काम’, ‘फांसी’, ‘शंकर दादा’, ‘दीवार’, ‘त्रिशूल’, ‘मुकद्दर’, ‘पाखंडी’, ‘कभी-कभी’ और ‘जब जब फूल खिले’ यादगार समेत लगभग 116 फिल्मों में उन्‍होंने अभिनय किया था। जिसमें 61 फिल्मों में शशि कपूर बतौर हीरो पर्दे पर आए और करीब 55 मल्टीस्टारर फिल्मों के हिस्सा बने थे। ‘दीवार’ फिल्‍म में उनका डायलॉग ‘मेरे पास मां है’ आज भी लोगों की जुबान पर रहता है।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के मशहूर RK स्‍टूडियों में लगी भीषण आग

शशि कपूर बॉलीवुड में लोकप्रिय कपूर परिवार के सदस्य थे। 2015 में उनको दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया था। इस तरह से वे अपने पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राजकपूर के बाद यह सम्मान पाने वाले कपूर परिवार के तीसरे सदस्य बने थे। शशि कपूर की इमेज की बात करें तो वह बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो के तौर पर पहचाने जाते थे और बॉलीवुड की हर खूबसूरत और सुपरहिट हीरोइन के साथ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल की।

यह भी पढ़ें- नहीं रहीं बॉलीवुड की जानी-मानी एक्‍ट्रेस रीमा लागू