आरयू वेब टीम।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ओमपुरी का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। 66 वर्षीय अभिनेता ने हार्ट अटैक के बाद मुंबई में आखिरी सांस ली। बड़े अभिनेता होने के बाद भी जमीन से जुड़े ओमपुरी की मौत की खबर लगते ही बॉलीवुड के साथ ही प्रशांसकों में शोक की लहर दौड़ गई।
आर्ट फिल्मों से सफर शुरू करने वाले ओमपुरी का करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। उन्होंने नायक, खलनायक, कॉमेडियन के साथ सहनायक समेत विभिन्न रंगों की अदाकारी से लोगों को अपना लोहा मनवाया। सादगी के साथ ही प्रभावशाली अभिनय को ऊंचाई पर पहुंचाने का श्रेय भी प्रशंसक उन्हीं को देते हैं।
हालांकि कई बार वह अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहे। हाल ही में सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिए उनके बयान ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी।
हरियाणा के छोटे से जिले अम्बाला में 18 अक्टूबर 1950 में जन्मे ओमपुरी को बॉलीवुड में कदम जमाने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा था। बाद में वह अमेरिकी, ब्रिटिश और पाकिस्तानी पर्दे पर भी नजर आए।
उन्हें राष्ट्रीय के साथ ही पदमश्री अवार्ड से भी नावाज जा चुका था। ओमपुरी की मौत के बाद करण जौहर, अनुपम खेर समेत तमाम दिग्गजों ने शोक जताना शुरू कर दिया है।