उमा भारती का अखिलेश पर हमला, ‘जो बेटा बाप का नहीं हुआ वह जनता का क्‍या होगा’

uma bharty

आरयू वेब टीम।

मुलायम सिंह यादव को सपा अध्‍यक्ष की कुर्सी से हटाकर सीएम अखिलेश यादव को पार्टी का मुखिया बनाए जाने के बाद आज फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने अखिलेश पर करारा हमला किया।

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने रामपुर में आयोजित बेटी बचाओं से संबंधित एक कार्यक्रम में वहां मौजूद लोगों से सवाल उठाते हुए कहा कि जो बेटा बाप का नहीं हुआ वह जनता का क्‍या होगा। मुसलमानों का क्‍या होगा, यादवों का क्‍या होगा।

श्री भारती ने कहा कि सोनिया गांधी ने राजीव गांधी फाउंडेशन के माध्‍यम से एक सर्वे कराया था जिसमें यह बात भी सामने आई थी कि उत्‍तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज्‍यादा पीडि़त है, जबकि गुजरात में सबसे ज्‍यादा खुशहाल है।

इस दौरान उन्‍होंने मुलायम सिंह यादव पर भी शब्‍द बाण छोड़ने के साथ ही बेटी और महिलाओं के लिए चलाई जा रही केंद्र सरकार की नीतियों का भी गुणगान किया।