लखनऊ में होने वाली इन्‍वेस्‍टर्स समिट के लिए मुंबई में बैंकर्स से मिले योगी, बताई संभावनाएं

इन्वेस्टर्स समिट
इन्वेस्टर्स समिट की बैठक में बैंकर्स के साथ मुख्यमंत्री।

आरयू वेब टीम। 

लखनऊ में आगामी 21 व 22 फरवरी को होने वाली इन्वेस्टर्स समिट 2018 को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए सीएम ने शुक्रवार को मुंबई पहुंचकर बैंकर्स के साथ बैठक कर विस्‍तृत रूप से से चर्चा करने के साथ ही संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला।

बैंकर्स के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में व्यापक संभावनाएं है। बुलंदशहर के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने जा रहा है। इसके साथ ही मेरठ से दिल्ली के बीच रैपिड रेल बनने जा रही है। इसके अलावा भी यूपी में असीम संभावनाएं हैं।

यह भी पढ़ें- बालकृष्‍ण के साथ योगी से मिले रामदेव, यूपी इन्वेस्टर्स समिट पर हुई चर्चा

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री ने बैंकर्स को यूपी सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी और सभी को उत्तर प्रदेश में रीजनल ऑफिस खोलने के लिए आमंत्रित किया। मुंबई के ट्राइडेंट होटल में आयोजित इस बैठक में योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री व वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद रहें।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने बैंकर्स से कहा कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 21 व 22 फरवरी, 2018 को लखनऊ में ‘इंवेस्टर्स समिट-2018’ का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने कहा इंटीग्रेटेड ऑयल रिफाईनरी एवं वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट से पूर्वांचल में आएगी क्रांति

उत्तर प्रदेश में उद्योगों की स्थापना सुनिश्चित करने व युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए वातावरण का सृजन कर रही है। प्रदेश में औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति, सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्ट-अप नीति, एग्रो और खाद्य प्रसंस्करण के सम्बन्ध में नीतियां लागू की गई हैं।

लांच हुआ लोगो और एप

वहीं कार्यक्रम में दौरान मुख्‍यमंत्री ने रिमोट दबाकर यूपी इंवेस्टर्स समिट का लोगो और मोबाइल एप भी लांच किया। इस दौरान एक छोटी सी फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें निवेश की दृष्टि से यूपी के उद्योग क्षेत्रों में जो असीम संभावनाएं और अवसर हैं, उनका जिक्र किया गया। इसके अलावा सीएम  मुंबई में रोड शो भी करेंगे। जिसमें बिजनेस सेक्‍टर की कई नामी और बड़ी हस्तियां भी हिस्‍सा लेंगी।

बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, मुख्य सचिव राजीव कुमार, औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्‍त अनूप चन्द्र पाण्डेय समेत राज्‍य सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- मतदान की अपील कर योगी ने कहा, चार लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी, गड़बड़ी करने वाले अधिकारी जाएंगे जेल