आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पतंजलि कंपनी के संस्थापक बाबा रामदेव ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी सरकारी आवास पांच कालीदास पर मुलाकात की है। योगी से मिलने पहुंचे रामदेव के साथ उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहे।
करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाकात के बाद बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में पतंजलि की फूड प्रोसेसिंग यूनिट को लेकर रामदेव ने मुख्यमंत्री ने चर्चा की है। साथ ही बाबा रामदेव और उनके सहयोगी ने गो-अनुसंधान और संवर्धन के क्षेत्र में यूपी में निवेश की इच्छा भी जाहिर की।
यह भी पढ़ें- राजभवन में रामदेव के साथ राज्यपाल और योगी ने किया योग, देखें तस्वीरें
कहा जा रहा है कि पतंजलि नोएडा में अपनी फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर काम कर रहा है। इसके 2018 में पूरा होने की संभावना है। कुछ मुद्दों को लेकर राज्य सरकार और पतंजलि के बीच सहमति नहीं बन रही थी। इसी को लेकर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें- रामदेव ने कहा आतंकियों और माफियाओं से मोदी की जान को खतरा
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद बाबा रामदेव ने मीडिया को बताया कि वो बुंदेलखंड में भी दूध और कई अन्य उत्पादों से जुड़ी यूनिट लगाने जा रहे हैं। रामदेव ने कहा कि मजहब के नाम पर किसी के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. वहीं महिलाओं के सम्मान से समाज आगे बढ़ेगा। साथ ही यह भी बोले कि कि ट्रिपल तलाक को लेकर केन्द्र सरकार जो कानून बना रही है, वो एक सराहनीय पहल है।
इसके साथ ही निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर उन्होंने सीएम योगी को बधाई दी।
यह भी पढ़ें- अब बाबा करेंगे देश की सुरक्षा, जाने कैसे
वहीं मुलाकात के बाद सीएम ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि सरकारी आवास पर योग द्वारा समूचे विश्व की जनता का कल्याण करने वाले रामदेव व आचार्य बालकृष्ण से शिष्टाचार मुलाकारत कर उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018 के बारे में चर्चा की।
यह भी पढ़ें- देसी घी पर GST लगने से नाराज हुए रामदेव ने कहा बढ़ जाएगी गोकशी