पुण्‍यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर CM योगी ने कहा, दीनदयाल उपाध्याय की प्रेरणा से ही सरकार हर वर्ग तक पहुंचा रही विकास

दीनदयाल उपाध्याय की प्रेरणा
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। 53 साल पहले आज ही के दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय अपनी भौतिक काया को छोड़कर हम सबसे अलग हुए थे। लेकिन, उनके विचार दर्शन निरंतर भाजपा और समाज को अनुप्रेरित करते हैं। उक्‍त बातें गुरुवार को दीनदयाल उपाध्‍याय की पुण्‍यतिथि पर भाजपा महानगर द्वारा आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कही।

चारबाग स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृतिका में दीनदयाल की प्रतिमा पर पुष्‍प अर्पित करते हुए सीएम ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और एकात्म मानव दर्शन से प्रेरणा प्राप्त कर आज केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग तक विकास की योजनाओं को पहुंचाने का काम कर पा रही।

मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि भारत की राजनीति में गांव, गरीब, किसान, नौजवान और समाज के प्रत्येक तबके के बारे में एक स्पष्ट और पारदर्शी सोच को स्थापित करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर मैं प्रदेशवासियों की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण कर बोले CM योगी, अप्रैल से किया जाएगा आवागमन शुरू  

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश की कमान संभाली, तो लोगों को लगता था मोदी जी आएंगे तो पता नहीं क्या हो जाएगा, देश के अंदर कैसी स्थिति पैदा हो जाएगी। लेकिन, उस समय प्रधानमंत्री मोदी का जो पहला वक्तव्य था उसमें उन्होंने कहा कि मैं इस देश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं, और समाज के प्रत्येक तबके के हितों के लिए ईमानदारी पूर्वक काम करूंगा और शासन की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाऊंगा। नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को जो बात कही, आज उनके द्वारा लागू की गई योजनाओं के माध्यम से वह देखने समझने और सुनने को मिलती है।

कोई सोच नहीं सकता था कि भारत जैसे…

केंद्र की योजनाओं की बात करते हुए सीएम ने कहा कि कोई सोच नहीं सकता था कि भारत जैसे देश में छह साल के अंदर दो करोड़ लोगों को आवास, दस करोड़ लोगों को शौचालय, आठ करोड लोगों को रसोई गैस के सिलेंड व 12 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल पाएगा। साल 1947 से लेकर 2014 तक यह केवल सपना था। लेकिन, 2014 के बाद हमने इन आंखों से इसे हकीकत में बदलते हुए देखा है। यह हकीकत जिस तरह से आज व्यवहारिक रूप से प्रधानमंत्री मोदी धरातल पर उतार रहे हैं, उसकी प्रेरणा के असली स्त्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच और दर्शन है, जिसमें उन्होंने समाज के प्रत्येक तबके के लिए विचार व्यक्‍त किया था।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को प. दीनदयाल उपाध्याय की प्रेरणा से समाज के गरीब, वंचित, दलित, शोषित, आदिवासी व किसानों के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए। हमें ऐसे लोगों तक सरकारी योजनाओं व नीतियों के लाभों को सफलतापूर्वक पहुंचाने की चिंता करनी चाहिए और इसी दिशा में कार्य करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर BJP कार्यकर्ताओं से PM मोदी ने कहा, कृषि बिल के बारे में किसानों को समझाएं

इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, योगी सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह, बृजेश पाठक, स्वाति सिंह, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, महापौर संयुक्‍ता भाटिया,महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, विधायकगण सुरेश श्रीवास्तव ,सुरेश चंद्र तिवारी, नीरज बोरा ने भी दीनदयाल उपाध्‍याय को पु‍ष्‍प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने किया।