पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण कर बोले CM योगी, अप्रैल से किया जाएगा आवागमन शुरू  

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
अधिकारियों के साथ निर्माणकार्यों का जायजा लेते सीएम।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/आजमगढ़। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सोमवार को निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की प्रगति का जायजा लेने गाजीपुर के बाद आजमगढ़ पहुंचे। इस दौरान सीएम ने दावा करते हुए कहा कि पूर्वांचल को राजधानी लखनऊ से जोड़ने के लिए बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा। अप्रैल में पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

वहीं आजमगढ़ में एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने कहा कि सिक्सलेन एक्सप्रेस वे अप्रैल से आवागमन के लिये चालू कर लिया जाएगा। सिक्स लेन निर्माण से रोजगार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। एक्सप्रेस-वे के आसपास आद्यौगिक अवस्थापना का काम युद्धस्तर पर होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के इर्द-गिर्द उद्योग लगने से हजारों युवाओं को नौकरियां मिल सकेंगी और पूर्वांचल देश का विकास मॉडल बनेगा।

यह भी पढ़ें- बजट सत्र से पहले विधायकों को एप्‍पल का आईपैड देगी योगी सरकार

साथ सीएम ने ये भी कहा कि पूर्वांचल में माफिया विकास में बाधा थे। उनके ऊपर चाबुक चलाकर पूर्वांचल के विकास को गति दिया गया है। पूर्वांचल से माफिया संस्कृति को सरकार ने समाप्त किया। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से संवाद भी किया।

इससे पहले गाजीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र के धरवार कला स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर योगी हेलीकॉप्टर उतरा। सीएम ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। साथ ही अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश भी दिये।

बता दें कि  करीब 22494.66 करोड़ रुपए का पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसकी लंबाई 340.824 किमी है और इसे भविष्य में आठ लेन का किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से UP में अलर्ट, सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश