यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, अंबेडकरनगर, एटा व भदोही समेत बदले सात जिलों के DM

वेंकटेश्‍वर लू

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने गुरुवार की देर रात कई आइएएस अफसरों का ट्रांसफर करते हुए उत्‍तर प्रदेश की प्रशासनिक व्‍यवस्‍था में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने अंबेडकरनगर, एटा व भदोही समेत सात जिलों के डीएम का भी तबादला कर दिया है।

यह भी पढ़ें- IAS अफसर सुशील कुमार की लखनऊ में कोरोना से मौत

तबादलों के इस क्रम में सरकार ने विशेष सचिव सिंचाई प्रियंका निरंजन को जिलाधिकारी जालौन, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुज सिंह को डीएम हापुड़, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा आर्यका अखौरी को डीएम भदोही, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ संजीव रंजन को डीएम संभल, परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश प्राधिकारी सैमुअल पाल एन. को डीएम अंबेडकरनगर बनाया गया है। जिलों में तैनाती पाने वाले ये सभी अधिकारी 2013 बैच के आइएएस हैं।

यह भी पढ़ें- UP पंचायत चुनाव: आरक्षण अधिसूचना जारी, रोटेशन सिस्टम के साथ देखा जाएगा बीते पांच चुनावों का रिकॉर्ड

वहीं 2009 बैच की आइएएस अफसर व हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह को डीएम बलिया तथा 2012 बैच की आइएएस अफसर व अपर स्थानिक आयुक्‍त नई दिल्ली डॉ. विभा चहल को एटा का डीएम मनाया गया है।

इसके अलावा भदोही से राजेंद्र प्रसाद, संभल से अविनाश कृष्ण सिंह, जालौन से डॉ. मन्नान अख्तर, अंबेडकरनगर राकेश कुमार मिश्रा-द्वितीय, बलिया से हरी प्रताप शाही व एटा से सुखलाल भारती को हटाए जाने के बाद देर रात तक तैनाती नहीं दी सकी थी। साथ ही उन छह आइएएस के नाम भी नहीं फाइनल हो सके थे, जिन्‍हें आज खाली हुई कुर्सियों पर तैनाती देनी थी।

यह भी पढ़ें- चार कमिश्‍नर व दो जिलों के DM समेत UP में 15 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर

वहीं बृहस्पतिवार को 2018 बैच के आईपीएस सैयद अली अब्बास को लखनऊ कमिश्‍नरेट में बतौर एसीपी तैनाती दी गई है। अली अब्बास फिलहाल सहारनपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के पद पर तैनात थे।